नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये की बारहवीं किस्त जारी की। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन दो हजार बाईस का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि यह योजना किसानों के जीवन में बदलाव लाने की पहल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरिया उत्पादन और तरल नैनो यूरिया के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में काम किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया कृषि के लिए सस्ता पड़ेगा और आज से यूरिया को एक ही नाम भारत नाम से बेचा जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये की बारहवीं किस्त जारी





.gif")
