Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एक नवंबर 2022 से इकतीस जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी

रायपुर। राज्य मंत्रिपरिषद की आज रायपुर में हुई बैठक में धान की खेती वाले क्षेत्रों में अन्य फसल लेने वाले किसानों को दस हजार रूपए की मदद देने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। एक अन्य निर्णय में मंत्रिपरिषद ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की पात्रता के समकक्ष राज्य योजना के राशनकार्ड धारकों को अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान करने को मंजूरी दी। वहीं



अक्टूबर माह का नियमित मासिक अनाज निर्धारित उपभोक्ता दर पर और नवम्बर तथा दिसम्बर महीने में राज्य योजना के राशनकार्ड धारकों को मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरित करने का फैसला भी लिया गया। इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि राज्य में आगामी एक नवंबर से अगले वर्ष इकतीस जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार मक्का की खरीदी आगामी एक नवंबर से अगले साल अट्ठाईस फरवरी तक की जाएगी। बैठक शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.