Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

रायपुर। बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है। इसके चलते बीजापुर-जगदलपुर के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। इस मार्ग पर पड़ने वाली मरी नदी उफान पर है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तिरसठ पर आवागमन बंद हो चुका है। जिले के छोटे-बड़े नदी-नालों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। 


इस बीच
, दोरनापाल-दुब्बाटोटा के बीच नाले का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण इस मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित होने की खबर है। वहीं, दंतेवाड़ा जिले में डंकिनी नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं, कटेकल्याण मार्ग पर भी पानी पहुंच चुका है। जलभराव की स्थिति निर्मित होने के कारण जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

देखिए वीडियो...



स्कूलों को बंद करने का आदेश

जगदलपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिले के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है।

 किसान और फसल प्रभावित

जांजगीर-चांपा जिले में पामगढ़ क्षेत्र के बारगांव में नहर फूटने से कई एकड़ खेतों में लगी फसल खराब हो गई है। इतना ही नहीं नहर  का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है। जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा  के निर्देश पर एसडीएम और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधारने और फसलों को हुई क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। 

दूसरी ओर, महासमुंद जिले में इस वर्ष खंड वर्षा होने से किसान फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान हैं। इसे देखते हुए किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कोडार बांध का गेट खोल दिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.