मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 फरवरी को यानी आज विधानसभा हेलीपेड से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.15 बजे मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दिघौरी गांव (CM Baghel will visit Shri Gururatneshwar Dham) पहुंचेंगे। जहां वे श्री गुरूरत्नेश्वर धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल कार्यक्रम के बाद दिघौरी से शाम 4.25 बजे रवाना होकर 5.40 बजे वापस रायपुर लौटेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साल 2021 के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन करने के संबंध में तिथि घोषित कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत माह अप्रैल, जुलाई, सितंबर और दिसंबर 2021 के द्वितीय शनिवार को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन द्वितीय शनिवार 10 अप्रैल 2021, द्वितीय शनिवार 10 जुलाई 2021, द्वितीय शनिवार 11 सितंबर 2021 और द्वितीय शनिवार 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होगी।
कारण बताओ नोटिस जारी
सरगुजा कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितो के संरक्षण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत 4 व्यक्तियों के विरूद्ध अचल सम्पत्ति को कुर्की के लिए आदेश जारी किया गया है, जिसमें नागपुर महाराष्ट्र के मोहम्मद जावेद मेनन , वैशाली नगर नागपुर के जुनैद मेनन , वैशाली नगर नागपुर खालिद मेनन और वैशाली नगर की ही निलफोर बानो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:- भारत स्काउट गाईड संघ बागबाहरा ने मनाया स्काउट गाईड के जन्मदाता का जन्मदिवस, “चिंतन दिवस”
इन प्रकरणों में सभी को 25 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है। अगर वे निर्धारित तिथि को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनकी अचल सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी।