Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

60 साल से ज्यादा उम्र के लोग रखें विशेष ध्यान, कोरोना से बीते हफ्ते में गई 43 लोगों की जान


कोरोना का संक्रमण(Corona Updates) फिलहाल कम हो गया है, लेकिन इससे होने वाली मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। 22 जनवरी से 28 जनवरी के के बीच 43 मौत हुई, जिसमें 67 प्रतिशत पुरूष और 33 प्रतिशत महिलाएं शामिल है।





यह भी पढ़ें:- सावधान : लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर जरूर कराएं कोरोना जांच, लापरवाही से जा रही लोगों की जान





60 साल से ज्यादा उम्र के 14 व्यक्तियों की मृत्यु बीते सप्ताह हुई। राज्य स्तरीय डेथ आडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि 81 प्रतिशत मृत्यु कोमार्बिडिटी के कारण हुई। जबकि 19 प्रतिशत कोविड के कारण हुई। इसमें भी 60 साल से ज्यादा उम्र में केस फेटलिटी दर 6.66 और 45-59 साल की आयु के व्यक्तियों में 1.59 CFR दर्ज किया गया। समिति ने यह भी रिव्यू किया कि 35 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटो के अंदर हुई. जबकि 7 प्रतिशत मृत्यु 2 से 3 दिनों के अंदर हो जाती है।





लक्षण दिखने पर भी लोग नहीं करा रहे कोरोना की जांच (Corona Updates)





चिकित्सकों का कहना है कि लक्षण आने पर भी लोग कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बुजुर्गों को सर्दी,खांसी , बुखार, थकान जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और कोरोना जांच कराएं और चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही कार्य करें।





यह भी पढ़ें:- बिजली बिल में गड़बड़ी कर 24 लाख से अधिक की ठगी





बलौदाबाजार के पुरूष को 29 दिसंबर से बुखार,कफ हो रहा था और स्थानीय इलाज लिया।12 जनवरी को बलौदाबाजार क्लीनीक में जाकर दवाई लाई। 19 को फिर से सांस की तकलीफ होने पर क्लिनीक में दिखाया और एंटीजेन टेस्ट कराने पर निगेटिव परिणाम आया।20 जनवरी को टूनाट का पॉजिटिव रिजल्ट आया। 22 को दोबारा इलाज मिलने के पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।




इन लोगों की हुई मौत





रायपुर जिले के 63 वर्ष के पुरूष को 11 जनवरी से कफ के लक्षण आ रहे थे लेकिन 22 जनवरी को निजी अस्पताल में भर्ती हुए और इलाज के बाद भी 25 जनवरी को उनकी मृत्य हुई। राजनांदगांव के 43 वर्ष के पुरूष को 9जनवरी से बुखार ,कफ के बाद भी 13 जनवरी को टेस्ट कराया और इलाज के बाद भी 24 जनवरी को मृत्यु हो गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.