Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बजट 2021: जानिए आम बजट को लेकर क्या है प्रदेश के मुखिया की राय


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए गए वर्ष 2021-22 के बजट पर प्रतिक्रिया(CM Opinion on Union Budget) देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार का यह बजट न सिर्फ निराशाजनक हैं, बल्कि देश के लोगों के भविष्य को और अधिक असुरक्षित बनाने वाला है।





यह भी पढ़ें: जानिए बजट में क्या है सस्ता और क्या है महंगा





सरल भाषा में कहें तो केंद्र सरकार का यह बजट घर फूंक कर तमाशा देखने वाली कहावत को चरितार्थ करने वाला है। इसमें बरसों की तपस्या से बनाये गए संस्थानों को बेचने की बात कर रुपया इकट्ठा करने की बात कही गयी हैं। सरकार रेलवे, एयरपोर्ट को बेचना चाहती है और गेल, इंडियन ऑयल एचपीसीएल की पाइपलाइन को भी अपने पसंद के कॉरपोरेट को देना चाहती हैं।






https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1356254341544300545




मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दे कर और राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण की बात कर केन्द्र सरकार ने यह जता दिया है कि यह सरकार सिर्फ कॉरपोरेट वर्ग की हितैषी सरकार है और किसान और मध्यमवर्ग इनकी प्राथमिकता में ही नहीं हैं। बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला है और जिन राज्यों में चुनाव आने वाले है वहां बहुत कुछ देने के खोखले चुनावी वादे भर किये गए हैं। मध्यम और नौकरीपेशा वर्ग को सरकार ने फिर अंगूठा दिखाया है और केवल कॉरपोरेट वर्ग को ही सहूलियत दी है।






https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1356207858983993345




CM बघेल ने कहा है कि चीन हमारी सीमा का लगातार अतिक्रमण कर रहा है। हमारी सेनाएं बहादुरी से उनका मुकाबला कर रही हैं, लेकिन रक्षा बजट (budget 2021) में उनके भरोसे को बढ़ाने वाला कोई कदम नहीं है। युवाओं को रोजगार देने के मामले में भी यह बजट पूरी तरह से असफल ही साबित हुआ है।





यह भी पढ़ें: आसान शब्दों में समझें आम बजट 2021





बता दें कि आम बजट 2021-22 (CM Opinion on Union Budget)में सरकार ने स्वास्थ्य पर अपने खर्च को बढ़ाया है। इस खर्च की भरपाई के लिए बहुत से उत्पादों पर सीमाशुल्क में कमी और बढ़ोतरी की गई है। बहुत सी वस्तुओं पर एग्री इन्फ्रा सेस भी लगाया है, जो आज यानी 2 फरवरी 2021 से ही लागू हो रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.