Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ये 13 फिल्में होंगी थिएटर में रिलीज , देखिए पूरी लिस्ट


पूरे देश में अब सभी शहरों में सिनेमा हॉल (Cinema hall open from 1 Feb) पूरी तरह से खोले जा सकेंगे, यानि अपनी 100 % सीट क्षमता के साथ। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने 1 फरवरी से सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स(Movies Releasing in Theatre) को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की मंजूरी दे दी है। साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी SOP जारी कर दिया है। बीते साल Covid-19 महामारी के कारण (Cinema Hall open News) को बंद कर दिया गया था।





पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार- इस तारीख से अपनी 100% सीट केपेसिटी से खुलेंगे मूवी हॉल, जाने से पहले पढ़ लें ये नियम





सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किए SOP के बाद से तमाम सिनेमाघर वाले खासा खुश हैं। सरकार की तरफ से ये फैसला बिल्कुल सटीक टाइम पर लिया गया है क्योंकि इस समय मेकर्स कई बड़ी फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस साल कई सेलेब्स की फिल्म आपको सिनेमाघरों(Movies Releasing in Theatre) में देखने को मिलने वाली हैं। जानिए कौन सी फिल्म कब होगी रिलीज।





अक्षय कुमार की सूर्यवंशी





अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का इंतजार तो फैन्स पिछले साल से कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये मेगा बजट फिल्म काफी सुर्खियों में चल रही है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी कैमियो दिखने वाला है। फिल्म को मार्च के महीने में रिलीज किया जा सकता है।





रणवीर सिंह की 83





रणवीर सिंह की 83 भी सूर्यवंशी की तरह कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अपने पोस्टर की वजह से खबरों में है। फिल्म में दीपिका भी अहम रोल में दिखने वाली हैं। फिल्म को इसी साल के शुरुआत में रिलीज किया जा रहा है।





अक्षय कुमार की बेल बॉटम





साल कोई भी हो, अक्षय कुमार की तीन से चार फिल्में रिलीज होना लाजिमी दिखता है। अब 2021 में भी एक्टर ये ट्रेंड बरकरार रखने वाले हैं। इसी वजह से उनकी फिल्म बेल बॉटम अप्रैल 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।





पढ़ें: इन चीजों के सेवन से कभी कमजोर नहीं होंगी आंखें





सलमान खान की राधे





सलमान खान की मेगा बजट फिल्म राधे को लेकर भी काफी बज है। बताया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए सलमान ने काफी मेहनत की है। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी बतौर विलेन नजर आने वाले हैं और इसे ईद पर रिलीज किया जाएगा।





जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते सीक्वल





साल 2017 में सत्यमेव जयते के रूप में एक बेहतरीन फिल्म देने वाले जॉन अब्राहम इस बार इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बता दिया है कि वे अपनी फिल्म को 14 मई को रिलीज करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म सलमान की राधे के आस-पास ही रिलीज होने जा रही है।





एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म





एक्टर ऋषि कपूर की ये आखिरी फिल्म थी। निधन से पहले ऋषि इसी फिल्म की तैयारी कर रहे थे और वे शूटिंग शुरू भी कर चुके थे। लेकिन एक्टर के अलविदा कहने के बाद परेश रावल ने उनका रोल निभाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को इसी साल 4 सिंतबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में जूही चावला भी नजर आने वाली हैं।





कंगना रनौत की धाकड़





एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस साल दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करने वाली हैं। उनकी एक्शन फिल्म धाकड़ एक अक्टूबर को रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के पोस्टर पहले ही ट्रेंड कर चुके हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी काम कर रहे हैं।





अजय देवगन की मैदान





अब इस साल ये सबसे हैरान करने वाला क्लैश होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन Vs अजय देवगन दिखने वाला है। उनकी फिल्म मैदान, RRR से ठीक दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है।





बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म RRR





बाहुबली डायरेक्टर एक बार फिर दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। उनकी मेगा बजट फिल्म RRR काफी अलग होने जा रही है। फिल्म में साउथ स्टार राम चरण तो हैं ही, इसके अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे सेलेब्स भी काम करने जा रहे हैं। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।





पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन 5 तरीकों से कर सकते हैं सीधा संपर्क





एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फल्म रश्मि रॉकेट





एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले एक साल से अपनी फल्म रश्मि रॉकेट पर काम कर रही हैं। एथलीट बनने के लिए खूब दौड़ लगा रहीं तापसी की ये फिल्म काफी बज क्रिएट कर रही है। फिल्म में सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में दिखने वाली हैं। फिल्म को साल के अंत में रिलीज किया जाएगा।





रणवीर सिंह बताने वाले है मर्द होने की असल परिभाषा





रणवीर सिंह के इस खास प्रोजेक्टर को लेकर भी काफी चर्चा है। फिल्म के जरिए एक्टर बताने जा रहे हैं कि मर्द होने की असल परिभाषा क्या होती है। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठाकर कर रहे हैं।





आमिर खान की लाल सिंह चड्डा





आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा भी इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। आमिर अभी फिल्म की शूटिंग में ही बिजी चल रहे हैं। इसे साल की एक बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में करीना कपूर खान को आमिर के अपोजिट कास्ट किया गया है।





साउथ फिल्म की रीमेक जर्सी





साउथ फिल्म की रीमेक जर्सी भी इस साल की बड़ी फिल्मों में शुमार है। एक्टर शाहिद कपूर लंबे समय से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और खूब पसीना बहाते दिख रहे हैं। फिल्म को पांच नवंबर को रिलीज (Movies Releasing in Theatre)किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसी टाइम पर शाहरुख की पठान भी रिलीज हो सकती है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.