Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पुलिस मेरा परिवार, इनके स्वास्थ्य के लिए मैं हमेशा तैयार- प्रफुल्ल

Document Thumbnail

महासमुन्द जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा है कि पुलिस जवानों का परिवार उनका परिवार है। परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतन करना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए पुलिस लाइन महासमुन्द (Health camp in Mahasamund policeline) में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 138 लोगों को लाभान्वित किया गया।





स्वास्थ्य शिविर के लिए एसएमसी हॉस्पिटल मोवा रायपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम पहुचीं थी। जिसमें कार्डियोलॉजी डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी, गायनोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी, आर्थोपेडिक डॉक्टर रोहित दुबे एवं न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमित जैन व उनकी चिकित्सा टीम उपस्थित थे।





Health Camp in Mahasamund




Read More- गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यू करवाने से पहले पढ़े ये खबर, बचा सकते है अपने पैसे





शिविर में विभिन्न रोगों से परेशान पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के माता-पिता, पत्नी-बच्चों का शारीरिक जांच पश्चात दवाई एवं बेहतर चिकित्सा सलाह दी गयी। साथ ही ईको, ईसीजी, ब्लड-शुगर, बीपी, लिपिड प्रोफाइल, एच बी वन सी टेस्ट की सुविधा इस शिविर में उपलब्ध कराई गई। महिला रोगों के लिए गायनोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी ने शिविर में उपस्थित महिलाओं की जांच की व बेहतर परामर्श दिया गया।






स्वास्थ्य शिविर (Health camp in Mahasamund policeline) का लाभ पुलिस जवानों एवं उनके परिवार वालों के साथ-साथ बेमचा, परसदा के ग्रामीणों को भी मिला। निःशुल्क स्वस्थ शिविर की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीण, आम नागरिको ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के संयोजन में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में विगोर फाउंडेशन के रंजीत अग्रवाल की महती भूमिका रही।





Health Camp in Mahasamund




Read More- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बदले गए जिलों के नोडल अधिकारियों के प्रभार






स्वास्थ शिविर में कलेक्टर महासमुन्द डोमन सिंग, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला सेनानी अनुज कुमार एक्का, डीएसपी तिलेश्वर यादव एवं रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर विशेष रूप से उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.