Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चुनाव बाद अकेले रह जाएंगी ममता दीदी, यहां पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन

Document Thumbnail

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) और स्मृति ईरानी ने रविवार को हावड़ा में एक रैली( BJP Election Rally in Kolkata) को संबोधित किया। शाह ने लोगों को आभासी रैली के जरिए संबोधित किया। रैली के दौरान दोनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि ममता को जय श्री राम से बैर है।





उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने वाली है। वहीं शाह ने कहा कि जिस तरह से नेता टीएमसी का साथ छोड़ रहे हैं उससे चुनाव बाद दीदी अकेली रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि ममता राज्य को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई हैं। ईरानी के साथ मंच पर टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील, भाजपा सांसद घोष दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। 





अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें-





ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए। आपने ये कुछ नहीं भेजा। एक बार फिर ममता दीदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है।





पुलिस मेरा परिवार, इनके स्वास्थ्य के लिए मैं हमेशा तैयार- प्रफुल्ल





हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता जी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती।





तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। चुनाव( BJP Election Rally in Kolkata) होने तक ममता दीदी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है।





ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है। दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है। घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है।





मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है उसे दीदी आप रोक नहीं सकती हैं।





दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरु की। मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.