Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

Document Thumbnail

बालाघाट : देबरवेली-मलकुआं मार्ग पर 10 से 12 नक्सलियों ने निर्माण सड़क निर्माण में लगे वाहनों(Naxalite Attack on PWD Vehicle) को आग के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आरसीपीएलडब्लूई योजना (RCPLWE Scheme) अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य चल रहा था।





रविवार सुबह एक सीमेंट के ट्रक और 2 ट्रैक्टर को लगभग 10-12 नक्सलियों ने जला दिए। इस मार्ग का निर्माण मेसर्स संजय अग्रवाल, रायपुर के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।





उक्त मशीनरी उनके सहयोगी दिलीप पटेल लांजी की है। उनके सुपरवाइजर को नक्सलियों ने डराकर भगा दिया, इसके बाद वाहनों में आग लगा दी।





एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक दर्जन भर सशस्त्र नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने के लिए निर्माण उपयोगी वाहनों(Naxalite Attack on PWD Vehicle) को जला दिए हैं।





कुआकोंडा में बड़ा सड़क हादसा, 1 की मौत, 40-50 लोगों के घायल होने की सूचना





वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी जंगल में सर्चिंग करने के लिए उतारी गई है। 4 पार्टियां जंगल में सर्चिंग कर रही हैं। सभी थाना व चौकियों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.