दंतेवाड़ा : जिले में CM के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही ट्रकों का एक्सीडेंट (Accident in Dantewara) हो गया। दुर्घटना कुआकोंडा थाना के सामने हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 1 ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं करीब 40 से 50 लोगों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा दौरे के लिए लोगों को ला रही 2 ट्रकें आपस में भिड़ गई। भिड़ंत(Accident in Dantewara) के बाद एक ट्रक सामने मकान जा घुसी। घायलों को कुआकोंडा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पूर्व मंत्री की बहू और पोती की बेडरूम के दीवान में मिली लाश
बता दें कि सीएम भूपेश बघेलआज दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, वहां दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री पहुंचकर, फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसी कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर ट्रकें आ रही थी।