रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रोजाना 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Coronavirus in Chhattisgarh) सामने आ रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
वहीं शनिवार को 1,632 नए कोरोना मरीजों की पहचान (new corona positive patients found in chhattisgarh) की गई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 18 हजार 640 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में जारी है। इसके साथ ही 1,073 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान गंभीर रूप से घायल
प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 55 हजार 755 के पार
शनिवार को मिले नए कोरोना मरीजों (New corona patients) के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या (total positive cases) बढ़कर 2 लाख 55 हजार 761 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 34 हजार 037 मरीज स्वस्थ (total discharged in chhattisgarh) हो चुके हैं। शनिवार को कुल 32 हजार 360 सैंपल की जांच की गई थी।
राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 7 हजार 550 के पार
बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 084 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी तरह राजधानी रायपुर में शनिवार को 253 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 551 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण राजधानी में अब तक 685 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
रायपुर पुलिस ने तैयारी की 40 हिस्ट्रीशीटर लिस्ट, किया जाएगा जिला बदर
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी (Chhattisgarh Covid-19 update)
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को दुर्ग में 103, राजनांदगांव में 110, बालोद में 75, बेमेतरा में 28, कवर्धा में 10, रायपुर में 253, धमतरी में 63, बलौदाबाजार में 71, महासमुंद में 95, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 99, रायगढ़ में 82, कोरबा में 92, जांजगीर-चांपा में 225, मुंगेली में 06, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 06, सरगुजा में 47, कोरिया में 27, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 23, जशपुर में 21, बस्तर में 14, कोंडागांव में 25, दंतेवाड़ा में 23 , सुकमा में 05, कांकेर में 45, नारायणपुर में 02, बीजापुर में 06 और अन्य राज्य से 02 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है।
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या – 2 लाख 55 हजार 761
- एक्टिव मरीजों की कुल संख्या – 18 हजार 640
- छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल मौतें – 3 हजार 084
- स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या – 2 लाख 34 हजार 037
दुनियाभर में कोरोना का हाल
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 7.14 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित (Corona cases in worldwide) हो चुके हैं। जबकि इससे अब तक 1,601,790 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 49,147,429 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
Indian Railway- 31 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला समय, देखें पूरी लिस्ट
वहीं भारत संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर है। हालांकि भारत सहित अन्य देशों में कोरोना वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद लोगों के मन में कोरोना से निपटने के लिए एक उम्मीद जगी है, अब देखने वाली बात होगी की कोरोना वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचती है और किसे कोरोना का टीका लग पता है।