अगर आप भी इन दिनों भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने जा रहे है तो पहले एक बार अपनी ट्रेन के बारे में पता करलें। क्योंकि रेलवे ने कोहरे और किसान आंदोलन की वजह से काफी ट्रेनें रद्द (Train cancelled list) कर दी है। गौरतलब है कि दिसंबर जनवरी में देश के कई हिस्से ठंड और शीतलहर की वजह से कोहरे की चपेट में आ जाते है। पूर्व में इस दौरान कई रेल हादसे भी हो चुके है। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। अगर आप इन रेल सफर की तैयारी में है तो इस लिस्ट को देख लें।
रायपुर पुलिस ने तैयारी की 40 हिस्ट्रीशीटर लिस्ट, किया जाएगा जिला बदर
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द (Train cancelled list)
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
डॉक्टरों के लिए नया फरमान- देनी होगी सरकारी अस्पतालों में 10 सालों तक सेवा नहीं तो..
किसान आंदोलन के कारण रद्द है कुछ ट्रेनें
इसके लिए रेलवे ने कोहरे के वजह से कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी। कुछ ट्रेनें ऐसे हैं जिन्हें केंद्र कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते भी रद्द किया गया है। किसान के प्रदर्शन के चलते पंजाब में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।