Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वर्चुअल मैराथन में दौड़े पूरे छत्तीसगढ़वासी, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार (Bhupesh government) के दो साल पूरा होने पर आज यानी 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन (Virtual Marathon organized in chhattisgarh) किया गया है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister Jaisingh Agrawal) सहित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है।





मंत्री जयसिंह ने कहा है कि राज्य सरकार के 17 दिसंबर को दो साल पूरे हो रहे है। दो साल की उपलब्धियों जानने, रन विथ छत्तीसगढ़ (Run with Chhattisgarh) का आयोजन किया गया है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज सुबह 6 बजे से 11 बजे तक वर्चुअल मैराथन में दौड़ने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की है। बता दें कि इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है।





राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया मैराथन में हिस्सा






https://twitter.com/JaiSinghMLA/status/1338012642993049605




रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने लिया मैराथन में हिस्सा





सीएम भूपेश बघेल ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा






https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1337971204091564032




वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रिंटआउट निकालकर अपने सफेद रंग की टी-शर्ट पर चिपकाकर दौड़ते हुए वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं।





लोगों में दिख रहा उत्साह, 70 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीयन 





 #runwithchhattisgarh हैशटैग के साथ लोग फेसबुक व ट्विटर पर अपलोड कर रहे हैं फोटो और वीडियो






https://twitter.com/Alok09020950/status/1337962621664776194





https://twitter.com/PintuSa93306507/status/1337970191905349632





https://twitter.com/Mahendr41784823/status/1337938137461317632





https://twitter.com/Mrityun49318579/status/1337968651165519873





https://twitter.com/URaigarh/status/1337967457248505857





https://twitter.com/Matank16/status/1337970728671440896




छाया वर्मा ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





मंत्री अनिला भेंड़िया ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





Run with Chhattisgarh





अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





डीजीपी डीएम अवस्थी ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा 





गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बने वर्चुअल मैराथन का हिस्सा। सुबह दौड़ते हुए वीडियो किया पोस्ट






https://twitter.com/tamradhwajsahu0/status/1337927074858733568




विधायक विकास उपाध्याय ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने एक साथ लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा





पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा






https://twitter.com/MohanMarkamPCC/status/1337933434438602760




मीर अली मीर ने लिया मैराथन में हिस्सा


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.