राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में में बुधवार सुबह आकाश गैस एजेंसी के पास एक डॉक्टर की फंदे पर लटकी लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Doctor of Makahara Hospital committed suicide by hanging ) कर ली है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति ने की पत्नी की हत्या, आंगन में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर का नाम हेमंत देवांगन है, जिनकी उम्र 32 है, जो धमतरी के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाले डॉक्टर रायपुर के देवेंद्र नगर में किराए के मकान में रह रहा थे, जहां ही उन्होंने खुदकुशी (Doctor of Makahara Hospital committed suicide by hanging ) की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मेकाहारा अस्पताल में ENT PG के छात्र भी थे।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर बीते 4 दिन से अस्पताल नहीं जा रहे थे। वहीं 4 दिनों से अस्पताल नहीं आने और कॉल नहीं उठाने पर साथी डॉक्टरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब फंदे पर डॉक्टर की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक वे घर की तलाशी ले रहे है, लेकिन अब तक किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।