Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

निगम मंडल की सूची को लेकर नहीं बन पा रही सहमति, पीसीसी चीफ भी हुए नाराज !

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों (Chhattisgarh list of corporates) की सूची को लेकर चर्चा जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि निगम मंडल की तीसरी सूची लगभग तैयार है। इसमें चार विधायकों को भी जगह मिली है। ऐसी चर्चा है कि लगभग सभी नामों पर सहमति बन गई है। इस बीच पीसीसी चीफ के नाराजगी की भी खबर सामने आ रही है। सूत्रो की माने तो पीसीसी चीफ के सुझाए नामों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने की वजह से वे बैठक से पहले ही कोंडागांव के लिए रवाना हो गए। हालांकि पार्टी की ओर से अब तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।





सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन





निगम मंडल की सूची को लेकर ये बात सामने आ रही है कि जिन नेताओं ने पिछले 15 साल में पार्टी का साथ दिया है उन सभी को किसी न किसी रूप में जगह दी जा रही है। इस सूची में चार विधायकों को जगह दी जा रही है जिसमें जशपुर विधायक विनय भगत और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का नाम सामने आ रहा है। इसमें ये भी चर्चा सामने आ रही है कि 2 पत्रकारों को भी सूची में जगह दी गई है, इसके अलावा आरपी सिंह, अजय साहू, रमेश वर्ल्यानी, पंकज शर्मा का नाम भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।





Airtel ने सस्ते किए प्लांस, 200 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा





यहां होनी है नियुक्तियां





कृषक कल्याण परिषद में 15 सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है। इसके अलावा आरडीए में दो उपाध्यक्ष और 5 सदस्यों की नियुक्ति हो रही है। इसके अलावा पर्यटन बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालक के अलावा महिला आयोग में सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है।





सभी नेताओं से मांगे गए थे नाम





पार्टी के सभी नेताओं से निगम मंडल (Chhattisgarh list of corporates) के लिए नाम मांगे गए थे, इसमें चरणदास महंत, मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी नाम दिए थे। इन नामों पर चर्चा के बाद लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को पद दिया जा रहा है। इस नियुक्ति में क्षेत्र का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसा माना जा रहा कि हर जिले के कार्यकर्ता को इस सूची में स्थान मिला है।





मंत्रालय ने जारी किए स्कूल बैग का वजन कम करने के आदेश, होमवर्क की लिमिट भी तय





मोहन मरकाम कोंडागांव हुए रवाना





सूत्रों की माने तो निगम मंडल आयोग की सूची में मोहन मरकाम की ओर से सुझाए गए नाम को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। यही वजह है कि वे अचानक बैठक के पहले कोंडागांव की ओर कूच कर गए हैं। सीएम हाउस में चल रही बैठक से पहले इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नाराज हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा कि तीसरी सूची को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.