Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सीएम बघेल आज सूरजपुर जिले को देंगे 304.58 करोड़ रूपए के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात

Document Thumbnail

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel on Surajpur Visit) 14 दिसंबर को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे जिले को 304.58 करोड़ रूपये की लागत के 291 निर्माण और विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 131.86 करोड़ रुपये की राशि के कुल 213 कार्यों का लोकार्पण और 172.71 करोड़ रूपये के कुल 78 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।





सीएम ने इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण





मुख्यमंत्री बघेल सूरजपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department at Surajpur) के 15.64 करोड़ रूपए लागत के कुल 162 कार्य, नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 3.18 करोड रूपए के 1 कार्य, क्रेडा विभाग के 0.26 करोड़ के कुल 03 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 11.96 करोड़ के कुल 02 कार्य और गृह विभाग के 21.38 करोड़ के कुल 07 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।





सीएम बघेल 14 और 15 दिसंबर को होंगे इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल, देखें शेड्यूल





वहीं ग्रामोद्योग विभाग के 1.09 करोड़ के कुल 02 कार्य, लोकनिर्माण विभाग के 1.18 करोड़ के 01 कार्य, वन विभाग के 2.27 करोड़ के 31 कार्य, छत्तीसगढ़ रोड़ एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के 20.80 करोड़ के 1 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 53.78 करोड़ रूपए लागत के 02 कार्य और छत्तीससढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 38 लाख  रूपए लागत का 1 कार्य शामिल हैं।
  





सीएम इन कार्यों के लिए करेंगे भूमि पूजन





मुख्यमंत्री बघेल जिले (CM Bhupesh Baghel on Surajpur Visit) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 96.25 करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण के 16 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 2.85 करोड़ के 21 कार्य, क्रेडा के 34.48 करोड़ के 6 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 8.52 करोड़ के 15 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 27.70 करोड़ के 14 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 2.91 करोड़ रूपए लागत के 6 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.