Responsive Ad Slot

Latest

latest

advertisement carousel


 

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप, जानिए क्या हैं पूरा मामला


'बिग बॉस 13' के विनर और टीवी के फेमस स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla news) ने शनिवार यानी 12 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन (40th birthday) मनाया। सिद्धार्थ ने अपना 40वां जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया।









बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने की नई पहल, ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ योजना के तहत बेरोजगारों को भेंट करेंगे ई-रिक्शा





वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला पर एक शख्स ने देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के मुताबिक सड़क पर मौजूद एक शख्स सिद्धार्थ से बहस करते हुए उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहा है। वहीं सिद्धार्थ ने उस पर चाकू से हमला और धमकी देने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है।









वायरल वीडियो






https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1337661510269587456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1337661510269587456%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-bigg-boss-13-winner-sidharth-shukla-accused-of-drunk-driving-and-beating-poor-man-video-goes-viral-on-social-media-21161415.html




उस व्यक्ति ने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla news) पर अपनी कार को टक्कर मारने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में वह कहता है, 'आपने बेवजह गरीब को मारा न सर? अभी बात क्यों पलट रहे हो? अभी बात मत पलटो?' वहीं जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह सिद्धार्थ शुक्ला है और वह नशे में गाड़ी चला रहा है।'










https://twitter.com/sidharth_shukla/status/1337823589148422144




बता दें कि शनिवार को सिद्धार्थ (Actor Siddharth Shukla) ने अपना 40 वां जन्मदिन मनाया। साथ ही ट्वीट करते हुए अपने दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद किया साथ ही लिखा, 'दोस्तों मेरे जन्मदिन को इतना यादगार और खास बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.. आपके प्यार की बहुत सराहना करता हूं। आप लोग मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। आप सभी ने मेरे जन्मदिन को अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन बना दिया। आप सभी से प्यार करता हूं।'






https://twitter.com/sidharth_shukla/status/1337469306192314368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1337469306192314368%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fsidharth-shukla-accused-for-drunk-driving-actor-claims-that-he-was-attacked-by-goons-video-viral




वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपनी उम्र को लेकर मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'एट द रेट रश्मिदेसाई हैशटैग पारस छाबड़ा एट द रेट माहिरा शर्मा हैशटैग विशाल आदित्य सिंह और जो भी कभी भी इसकी चिंता कर सकता है।। मैं अब आधिकारिक तौर पर 40 साल का हो गया हूं लेकिन अभी भी बुड्ढा नहीं हूं।'










Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.