रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. कल मंगलवार को एक दिन में 2545 नए पॉजिटिव केस की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब आंकड़ा 50 हजार पार कर गया हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 669541 सैम्पल का जाँच की गई हैं, जिसमें 50114 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक 22792 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 26915 मरीज हो गई हैं. कल मंगलवार को एक दिन में 12 मरीजों की मौत हुई वही प्रदेश में अब तक कुल 407 मरीजों की जान जा चुकी हैं.
रायपुर जिले में सर्वाधिक 629 मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 629, बिलासपुर से 359, राजनंदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर व नारायणपुर से 25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 09-09, अन्य राज्य से 07 से मरीजों की पहचान की गई हैं। पाए गए नए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
विगत रात्रि कुल नए 289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. रायपुर से 159, रायगढ़ से 54, कबीरधाम से 47, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 09, दुर्ग से 04, धमतरी व बलौदाबाजार से 02-02, कोरिया से 01 एक पॉजिटिव मरीज मिले थे.
विश्व में अब तक कुल 27205275 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 890392 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3323950 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 883697 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 72775 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं.