Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label भूपेश बघेल. Show all posts
Showing posts with label भूपेश बघेल. Show all posts

दिल्ली हार के बाद कांग्रेस का बड़ा कदम, कई राज्यों में बदली कमान, भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब के प्रभारी का भी मिला जिम्मा

No comments Document Thumbnail

Congress Big Announcement : कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया है. नासिर हुसैन को महासचिव और रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद व मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. नवनियुक्त महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब और नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है. के राजू को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया.


ओबीसी वर्ग से आने वाले बघेल पर पार्टी हाईकमान ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हे AICC महासचिव बनाया गया है।वहीं केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले के बाद अब कभी भी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की भी घोषणा हो सकती है। छत्तीसगढ़ की राजनीति को देखते हुए हाईकमान पार्टी संगठन से नाराज चल रहे पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव की हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप सकता है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे खींचतान और गुटबाजी को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में पार्टी ने एक बार फिर भूपेश बघेल के साथ ही सिंहदेव के कंधे पर बड़ी जवाबदारी देने की रणनीति तैयार की है।


संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की विज्ञप्ति

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी नेता राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया है. राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश बिहार, देवेंद्र यादव पंजाब, अजय कुमार ओडिशा, बाबरिया हरियाणा, सोलंकी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी का उत्तरदायित्व निभा रहे थे.

जिनको भूपेश बघेल ने पत्र लिखा है उनका कद बहुत बड़ा, राज्य चलाने की बहुत बेहतर समझ है : देवलाल ठाकुर

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : भूपेश बघेल की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखी गई चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कई बार संविधान का उल्लंघन करते रहे हैं, लोकतंत्र का मजाक बनाते रहे हैं, कई कानूनी प्रक्रियाओं में बाधा खड़ी करते रहे हैं। ऐसे में कम से कम उन्हें संविधान, लोकतंत्र, न्याय व्यवस्था, कानून व्यवस्था पर बोलने का नैतिक अधिकार बिल्कुल नहीं है।


ठाकुर ने आगे कहा कि किसी भी आरोपी के घर जाकर भीड़ लेकर बैठ जाना संविधान में कहां लिखा हुआ है, आरोपियों का संरक्षण करना, उनकी वकालत करना संविधान में कहां लिखा हुआ है। भूपेश बघेल सहित पूरी कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की बात करती है लेकिन इस संविधान के द्वारा शक्ति प्राप्त संस्थाओं का मजाक बनाती है।


ठाकुर ने आगे कहा भूपेश बघेल ने जिनको चिट्ठी लिखी है ऐसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी जन सेवा का लंबा अनुभव प्राप्त है। संगठन में रहने का अनुभव, मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव, विधायक, सांसद आदि दायित्वों का दशकों निर्वहन करने के बाद और अब उन्हें राज्य में मुखिया के रूप में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। वे सहज, सौम्य और शिष्ट नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनका कद बहुत बड़ा है व उन्हें कम से कम उन लोगों से सीखने की जरूरत नहीं है जो खुद असंवैधानिक कृत्यों में लिप्त हैं। राज्य में कानून को अपना काम करने की खुली छूट है।

ठाकुर ने कहा कि विष्णु के सुशासन में कानून न किसी से भेदभाव करेगा, ना किसी के दबाव में आएगा। संविधान ने जो करने को कहा है वही करेगा। भूपेश बघेल को स्वयं ही सुनिश्चित करना चाहिए कि वह कानूनी प्रक्रियाओं में बाधा उत्पन्न कर अपनी राजनीतिक रोटियां ना सेकें।

जाँच की आँच में देर-सबेर राजनीतिक वजूद झुलसने के डर से बेचैन भूपेश बघेल मिथ्या प्रलाप कर रहे : मूणत

No comments Document Thumbnail

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शराब घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम की जब्ती के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बघेल की ज्ञानेंद्रिय अब जाकर हरकत में आई है, जब एसीबी और ईओडब्ल्यू ने धनेली गाँव में छापा मारकर शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के खेत की खुदाई करके वहाँ से सैकड़ों अधजले नकली होलोग्राम का जखीरा जब्त किया।  मूणत ने कहा कि घोटाले के गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान नकली होलोग्राम का सच स्वीकार करने के बाद भी भूपेश बघेल इस मामले में फिर मिथ्या प्रलाप करके नित नया प्रपंच फैलाते जरा भी शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  मूणत ने कहा कि शराब घोटाले के मामले में बघेल द्वारा रचे जा रहे राजनीतिक प्रपंच की उम्र ज्यादा लंबी नहीं है। देर-सबेर इस मामले का पूरा सच सामने आएगा और फिर दोषी चाहे कोई भी हो, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। बघेल यह बात अच्छी तरह समझ रहे हैं कि जाँच की आँच में देर-सबेर उनका राजनीतिक वजूद झुलसने वाला है, यही डर बघेल को बेचैन कर रहा है, उनसे मिथ्या प्रलाप करा रहा है।  मूणत ने सवाल किया कि आखिर नकली होलोग्राम मामले में बघेल की जुबान तब क्यों चली, जब ढेबर के खेत से नकली होलोग्राम का जखीरा पकड़ाया और साक्ष्य मिटाने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई? बघेल होलोग्राम बनाने वाली फैक्ट्री को फर्स्ट बेनिफिशियरी बताकर आखिर अपने धत्कर्म पर कब तक पर्दा डालने की नाकाम कोशिश करते रहेंगे? फैक्ट्री मालिक गुजरात का होना इस पूरे मामले उतना मायने नहीं रखता, जितना यह मायने रखता है कि उस कम्पनी को प्रक्रिया का उल्लंघन करके होलोग्राम बनाने का टेंडर किसके शासनकाल में देकर नकली होलोग्राम बनवाए गए और फिर उसे छत्तीसगढ़ में शराब के गोरखधंधे में इस्तेमाल किया गया? बघेल को अब यह कैसे पता चला कि फैक्ट्री मालिक गुजरात का है? क्या बघेल बाकी का प्रलाप छोड़कर प्रदेश को इन सवालों का जवाब देने का माद्दा रखते हैं?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  मूणत ने कहा कि शराब घोटाले को लेकर हो रही जाँच पर भूपेश बघेल कहते थे कि इसमें तानाशाही हो रही है, सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। शराब घोटाले के जो आरोपी है और जो गिरफ्तार हुए हैं, अब तो उन्होंने भी साफ कर दिया है कि हम नकली होलोग्राम बनाते थे। कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले को लेकर लगातार हो रहे ताजा खुलासों और बरामदगी के मद्देनजर कांग्रेस के भ्रष्ट कारनामों को लेकर तीखा हमला बोलते हुए  मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब के गोरखधंधे को बढ़ावा देकर जितनी काली करतूतें की हैं, वह अब सामने आ रही हैं, इसलिए बघेल रोज बिफर रहे हैं। भूपेश सरकार न केवल शराब की कोचियागिरी कर रही थी, बल्कि नकली और अवैध शराब के जरिए एक तरफ जान-माल के साथ घिनौना खिलवाड़ तक कर रही थी तो दूसरी तरफ प्रदेश के सरकारी खजाने पर डाका डाल रही थी। अब यह बात अब आईने की तरह साफ हो गई है कि प्रदेश का शराब घोटाला पिछली कांग्रेस सरकार की छत्रछाया में ही फल-फूल रहा था। जाँच के दौरान इस मामले की कलई खुलने से सशंकित तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अनर्गल प्रलाप कर जाँच एजेंसियों को केंद्र सरकार की एजेंट बताकर भ्रम फैलाते रहे, पर अब सच का सामना करने के लिए बघेल को तैयार हो जाना चाहिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  मूणत ने कहा कि ताजा खुलासे और बरामदगी तो अभी इस पूरे घोटाले का ट्रेलर भर है, पूरी पिक्चर तो पर्दे पर अब आएगी। नित-नए चौंकाने वाले खुलासों की ऐसी खबरें तो अब लगातार आएंगी। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल, जो भ्रष्टाचार के तमाम खुलासों के मौकों पर भ्रष्टाचार के आरोपियों के वकील बनकर खड़े होते रहे हैं, शराब घोटाले को लेकर लगातार झूठ बोलकर प्रदेश को गुमराह करते रहे। इस पूरे मामले में बघेल की भूमिका को भी जाँच के दायरे में लाने की मांग करते हुए  मूणत ने सवाल दागा कि शराब घोटाले के लिए ढेबर परिवार को संरक्षण देने के एवज में वह कितनी कीमत वसूल रहे थे? प्रदेश सरकार की जानकारी में इतना बड़ा घोटाला फल-फूल रहा था और बघेल इस मामले को लेकर अनभिज्ञता का पाखंड रचते रहे। न केवल शराब, बल्कि कोयला और महादेव एप समेत अन्य तमाम घोटाले में किंगपिन किसे कहा गया है, पॉलिटिकल मास्टर कौन है, यह अब किसी से छिपा नहीं है।  मूणत ने कहा कि इससे पहले कोयला घोटाले में भी बघेल की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं और उस पूरे घोटाले के 'पोलिटिकल मास्टर' के तौर पर बघेल का नाम हर जुबान पर है, तो अब बघेल प्रदेश को यह बताएँ कि क्या कोयला घोटाला की तरह ही शराब घोटाला के भी 'पोलिटिकल मास्टर' वह खुद ही थे?


कांग्रेस अपने बुरे कर्मों का अभिशाप भुगत रही है, देश की जनता मोदी के साथ : केदार कश्यप

No comments Document Thumbnail

रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के नोटिस सहित अन्य मुद्दों को लेकर बयान दिया। शैलजा के करीबी व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को मानहानि के नोटिस मामले पर केदार कश्यप ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस दिया था, उसका क्या हुआ? कांग्रेसी नेता अपने बुरे कर्मों की वजह चुनाव हार रहे हैं। इस हताशा से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पा रहे हैं। केदार ने कहा कि जनता के साथ कांग्रेस ने गलत किया है तो जनता सजा जरूर देगी।


वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे। रायपुर लोकसभ सीट देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वालों की सूची में शामिल होगी।

गांधी परिवार का चरण चाटुकारों का कांग्रेस द्वारा किया जा रहा सर्वे

कांग्रेस पार्टी में चल रहे सर्वे को लेकर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खत्म होने की स्थिति में है। इनके पास नेताओं की भारी कमी है। उससे ज्यादा कमी गांधी परिवार के चरण चाटुकारों की है। इसलिए गांधी परिवार का चरण वंदना करने वाले नेताओं का सर्वे कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

ओडिशा में भी इस बार भाजपा सरकार

वन मंत्री केदार कश्यप ओडिशा में लगातार जनसंपर्क और विजय संकल्प रैली की। चुनाव परिणाम भाजपा ले पक्ष में है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। वहीं राज्य में कांग्रेस मुकाबले में भी नहीं है, उसे पूछने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक कलह से निकल नहीं पाई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में बीजू जनता दल की हालत खराब कर दी है। जबकि कांग्रेस बीजू जनता दल से लड़ नहीं पा रही है।

ओडिशा में नवीन पटनायक मुख्यमंत्री है, लेकिन सरकार पांडियन चला रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे, प्रदेश की जनता कह रही है। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, ओडिशा में भाजपा की लहर है। पूरा माहौल मोदी मय है। ओडिशा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

 

Lok Sabha Elections 2024 : भूपेश बघेल संभांलेंगे रायबरेली, बनाए गए सीनियर आब्जर्वर

No comments Document Thumbnail

 Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातर रणनीति बना रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी की ओर से सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। 


उल्लेखनीय है कि, इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली को गांधी परिवार के लिए अहम माना जाता है।

वहीं गांधी परिवार के लिए अहम मानी जाने वाली दूसरी सीट अमेठी के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिममेदारी सौपी गई है। इस संबंध में आज सोमवार को पार्टी ने मुख्यालय दिल्ली से आदेश भी जारी कर दिया है.



राधिका खेड़ा ने लगाया बड़ा आरोप, बोली- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ छोड़ने कहा, डिबेट में भी शामिल होने से रोका…

No comments Document Thumbnail

 Radhika Khera News:  पीसीसी नेताओं के द्वारा कांग्रेस की पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के साथ राजीव भवन में बदसलूकी की गई थी। इस घटना के बाद अब राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के सभी पदों के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं। आज राधिका खेड़ा ने पूरे मामले पर जानकारी देते नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए।


राधिका खेड़ा ने बताया कि इस विवाद के बाद उन्हें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ छोड़ने को कहा था। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें किसी भी तरह के डिबेट में भी शामिल होने से रोका गया। राधिका ने खुलासा किया कि अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेताओं को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। कई दिनों के गुहार के बाद भी जब किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई तब उन्होंने इस्तीफे पर फैसला लिया। इससे पहले उन्होंने खुद भी मीडिया से दूरी बनाई थी।

राधिका ने साफतौर पर कहा कि ‘उनके खिलाफ साजिश रची गई हैं। अपने साथ हुए घटनाक्रम के बाद जब उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया तब वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उन्हें फोन किया। राधिका ने यह भी बताया की छग के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ देने को भी कहा था।

भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री साय पर सांसद रहते कोई विकास कार्य नहीं कराने का लगाया था आरोप, भाजपा ने दिया जवाब

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। पिछले दिनों भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पूर्व संसदीय क्षेत्र में जाकर कहा कि सांसद रहते हुए साय ने एक भी विकास कार्य नहीं किए, यदि किए हो तो बताए। इस पर रायगढ़ भाजपा ने भूपेश बघेल को करारा जवाब देते हुए विष्णु देव साय के सांसद रहते कराए गए विकास कार्यों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जारी कर दी और अब पलटवार करते हुए कहा है कि अब भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने गृह जिले में कौन से विकास कार्य किए है इसकी सूची सार्वजनिक करें।


यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ने कहा है कि चुनाव में जब आत्मविश्वास कम होता है तो आमतौर पर नेतागण झूठ व भ्रामक तथ्यों के आधार पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस इसी तरह की राजनीति कर रही है। स्थानीय नेता यदि झूठ का सहारा ले रहे हों तो इसे जानकारी का आभाव माना जा सकता है लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से यह कहते हैं कि विष्णुदेव साय ने सांसद रहते हुये कुछ नहीं किया तो इसे गलत तथ्यों के सहारे सोची-समझी रणनीति के तहत आम जनता को गुमराह करने की कोशिश के अलावा क्या कहा जा सकता है ?

वस्तुतः विष्णुदेव साय के संसदीय कार्यकाल में इस क्षेत्र ने जो उपलब्द्धियाँ हासिल की हैं वह अचंभित कर देने वाली है। विष्णुदेव के प्रयासों से एन.एच. 43 हेतु 1400 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली,जिसमें पत्थलगांव से झारखंड बॉर्डर तक 650 करोड़ लागत की सड़क शामिल है। कुनकुरी से झारखंड बॉर्डर तक का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अंतर्गत इस लोकसभा क्षेत्र की 1912.25 कि.मी. सड़कों हेतु 66586 लाख की स्वीकृति, जशपुर में बहुप्रतीक्षित हॉकी एस्ट्रोटर्फ हेतु 544 लाख रुपये, रायगढ़ के ग्राम परसदा में 65 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों का राज्य बीमा कर्मचारी निगम अस्पताल का निर्माण, कुनकुरी में 3 करोड़ का ग्रुप वाटर सप्लाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 61784 हितग्राहियों को आवास, कोतरा रोड में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज, 1647 करोड़ रूपये की लागत से खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की पूर्णता, लगभग 1700 करोड़ की उरगा-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर, 1213 करोड़ की चाम्पा-झारसुगड़ा तीसरी रेललाइन, 1979 करोड़ की लागत से चौथी लाइन का निर्माण, रायगढ़ व जशपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, सैकड़ों बी एस एन एल मोबाइल टावर आदि विष्णुदेव साय कार्यकाल की चमकीली उपलब्धियों में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद निधी व केंद्र सरकार की विभन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से किये गए कार्यों का उल्लेख विस्तार से दो पुस्तिकाओं में दर्ज है। रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का अप-ग्रेडेशन तथा 22885/86 अंत्योदय एक्सप्रेस, 01661/62 जयपुर-शालीमार स्पेशल,02291/92 जबलपुर-सन्तरागाछी स्पेशल और 08061/62 हबीबगंज-पूरी स्पेशल ट्रैन का रायगढ़ में स्टॉपेज विष्णुदेव ने अपने समय में करवाया था। पूर्व सांसद गोमती साय ने इसी तरह 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा, 20917/18 इंदौर-पुरी, 22845/46 पुणे हटिया, 22909/10 पुरी-वलसाड, 17005/06 हैदराबाद-रॉक्सओल, 13425/26 सूरत-मल्दा और 22893/94 हावड़ा- शिरडी साईं नगर ट्रेन का स्टॉपेज रायगढ़ में करवाया है। साथ ही सारंगढ़ -रायगढ़ क्षेत्र में 580 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क व 16 करोड़ की लागत रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त विष्णुदेव साय ने नवाचार के रूप में डी एम एफ फण्ड से जशपुर जिले में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु 'बेटी जिंदाबाद बेकरी' की शुरुआत की थी। इस योजना को 2017 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा 'अन्तर्राष्ट्रीय नारी शक्ति' पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। संकल्प शिक्षण संस्थान के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु तैयार करने में 2017-18 में प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया। विकासखण्ड दुलदुला के ग्राम पंचायत खटंगा में काजू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की। एक सीजन में 1265 किसानों को इससे 17.56 लाख रुपयों का अतिरिक्त लाभ हुआ। इसी तरह सन्ना क्षेत्र में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गयी।

विष्णुदेव साय की जागरूकता से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना/सौभाग्य योजना अंतर्गत 55196 हितग्राहियों को बिजली मिली। इसी तरह प्रधानमंत्री वन ज्योति बीमा योजना में 18040 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 121828, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 721687, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में 109136, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 46830 , कौशल विकास योजना में 22096, प्रशिक्षण से रोजगार में 17083, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 44158 खुले में शौच मुक्त ग्राम जशपुर जिले में 757 ग्राम, तीर्थयात्रा योजना में 6428 , किसानों को सिंचाई पंप में छूट के अंतर्गत जशपुर में 14781, संवनी एक्सप्रेस 108 के अंतर्गत लाभान्वित 9023 तथा महतारी एक्सप्रेस से 32260 हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया गया है। सन 2000 में विरासत में एक खस्ताहाल व बीमार छत्तीसगढ़ दिग्विजय सिंह सरकार ने हमें सौंपा था। न सड़कें बची थी न ही आधे समय बिजली मिल रही थी। कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अत जोगी ने प्रथम तीन वर्षों में इसे भय व भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। भाजपा की डॉ. रमन सिंह सरकार के 15 वर्षों के सुशासन ने नवोदित छत्तीसगढ़ राज्य को विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्य के साथ खड़ा किया। अब विष्णुदेव साय ने तीन महीनों के अल्प कार्यकाल में सांय-सांय फैसले लेकर मोदी की गारंटी को पूरा किया है। जहाँ तक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रश्न है तो यह प्रदेश का सम्भवतः इकलौता लोकसभा क्षेत्र है जिसने स्व.नरहरि साय, स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव और विष्णुदेव साय के रूप में तीन केंद्रीय मंत्री देश को दिये हैं। यह समस्त क्षेत्रवासियों के लिये गर्व का विषय है कि इस वनांचल के किसानपुत्र विष्णुदेव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इस गौरवशाली बेटे की छवि को धूमिल करने हेतु भूपेश बघेल सहित पूरी कांग्रेस पार्टी जो झूठा प्रचार कर रही है, उसका मुंहतोड़ जवाब क्षेत्र की जनता अपने मत के माध्यम आगामी 7 मई को देगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने दी नक्सलियों को कड़ी चेतावनी, आत्मसमर्पण करें नहीं तो…

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को चेतावनी दी कि वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है और दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा. शाह नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल थीं. शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”पिछले 10 वर्षों के दौरान नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया. मोदी जी ने इस देश से नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर ला दिया.


उन्होंने कहा, ”पांच वर्ष तक भूपेश बघेल की सरकार में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री और विजय शर्मा के गृह मंत्री बननेके बाद पिछले चार माह में सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया. इसके साथ ही 123 नकस्लियों को गिरफ्तार किया गया और 250 ने आत्मसमर्पण कर दिया.” शाह ने कहा, ”मोदी जी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया चाहे वह आंध्रप्रदेश हो, तेलंगाना हो, बिहार बिहार हो, झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो. मैं कहकर जाता हूं कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए और दो साल दे दीजिए. छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे.



गृह मंत्री ने कहा, ”जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई बहनों के लिए बिजली, स्कूल, राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है. जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं कि सरेंडर हो जाओ, आपको फिर से प्रतिस्थापित करेंगे नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है. नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे.” शाह ने सभा में मौजूद जनता से अनुरोध किया कि वे नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए समझाएं. उन्होंने कहा, ”मैं आदिवासी भाइयों और बहनों से कह रहा हूं कि जब तक नक्सलवाद है आदिवासी क्षेत्र में शांति नहीं हो सकती, रोड नहीं बन सकता, बिजली नहीं पहुंच सकती, गैस कनेक्शन नहीं आ सकता, शिक्षा नहीं पहुंच सकती, नौकरी नहीं पहुंच सकती और इलाज नहीं पहुंच सकता है.”

शाह ने कहा कि आप सभी लोग उनको समझाइए सरेंडर कर जाएं, ना करें तो आप चिंता मत करना, हम दो ही साल में छत्तीसगढ़ की भूमि से नक्सलवाद को उखाड़ कर फेंक देंगे और यहां विकास की गंगा प्रवाहित करेंगे. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 2037 में विकसित भारत की कल्पना रखी है. विकसित भारत का सबसे बड़ा फायदा आदिवासी, दलित, किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को होने वाला है. विकसित भारत की कल्पना आप सभी के कल्याण के लिए है.

शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है लेकिन हम (भाजपा) कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है. गृहमंत्री ने कहा नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक में शामिल नहीं हुई. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राहुल बाबा की चार पीढ़ी (उनके परिवार की) सत्ता में थी लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया. शाह ने लोगों से कांकेर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भोजराज नाग को वोट देने का आग्रह किया. कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

आज छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल के पक्ष में करेंगी प्रचार

No comments Document Thumbnail

 Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 : राजनांदगांव लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू हो गया है। वहीं जिले के डोंगरगांव से लगे ग्राम मोहड़ में कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी इस दौरान प्रदेश के आला कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। 


प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के आला नेता राजनांदगांव पहुंच रहे हैं और वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है 26 अप्रैल को राजनांदगांव में लोकसभा का चुनाव होगा। आने वाला समय ही बताया कि कौन से पार्टी के प्रत्याशी इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं और किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के आला नेता प्रमुख स्टार प्रचारक यहां पहुंचकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं।

भाजपा का कांग्रेस पर क़रारा हमला, भूपेश बघेल को बताया “पॉलिटिकल मास्टर”

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर क़रारा हमला किया है। संजय ने कहा कि जब-जब भ्रष्टाचार पर संलिप्त लोगों पर केंद्रीय जाँच एजेंसियों ने कार्रवाई की है, भूपेश बघेल और कांग्रेस को इससे बेहद दर्द होने लगता है क्योंकि भ्रष्टाचार के इन मामलों में उनकी कहीं-न-कहीं संलिप्तता है।


अब तक कांग्रेस के सत्ताधीशों और नेताओं ने उन लोगों की गिरफ्तारी पर खूब शोर मचाया, जिन लोगों ने जनता का धन लूटा, जनता का हक मारा, छत्तीसगढ़ की सम्पदा लूटी। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी पर चिल्लाहट मचाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो इन आरोपियों को निर्दोष बताकर क्लीन चिट तक दे दी थी।

भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार के खिलाफ जितने भी मामले हैं, उनमें किसी भी आरोपित को जमानत तक सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिल पा रही है। इन मामलों का ‘पॉलिटिकल मास्टर’ कौन है, अब यह सबको पता चल गया है।

भूपेश बघेल प्रदेश को बताएँ कि क्या कारण है कि बड़े-बड़े वकीलों की भारी भरकम फौज, जिसने आतंकवादियों को बचाने के लिए उन मामलों में देर रात तक कोर्ट तक खुलवा ली, पूर्व मुख्यमंत्री की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत तक नहीं करा पा रही है। उल्टे, अब तो जमानत मांगने पर इनके लोगों पर माननीय कोर्ट जुर्माना तक ठोक रहा है। हाल ही में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर एक लाख का जुर्माना माननीय कोर्ट ने लगाया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने सवाल करते हुए कहा कि भूपेश बघेल प्रदेश को यह भी इस बात का भी जवाब दें कि भूपेश सरकार के एक प्रमुख अधिकारी समीर विश्नोई के पास से सोना, नगदी और अचल सम्पत्ति बरामद हुई थी, वह सब किसकी थी ? पिछले डेढ़ वर्ष से जेल की सलाखों के पीछे बैठे समीर विश्नोई की जमानत बघेल जी क्यों नहीं करा पाए ? भूपेश बघेल के कई साथी ज्योत्स्ना महंत, जयसिंह अग्रवाल और मोहन मरकाम आदि ने तो अनेक मौकों पर यह कहा है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है।

महामंत्री संजय ने कहा कि कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार के कई राज खोले हैं और कांग्रेस की सरकार को ‘गोबर चोर’ तक बताया है। इतना ही नहीं, पूर्व प्रभारी महामंत्री अरुण सिसौदिया ने तो भूपेश बघेल और उनके सलाहकार पर कांग्रेस पार्टी फंड के 5.89 करोड़ रुपए का गबन करने तक का आरोप लगाया। इस तरह सरकार से लेकर संगठन तक भ्रष्टाचार करके खुली लूट मचाने वाले लोग भाजपा के सवालों का जवाब दे। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी मौजूद रहे।


ईडी का शर्मनाक राजनीतिक दुरुपयोग साबित हुआ और मोदी सरकार बेनकाब हुई : भूपेश बघेल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि भाजपा सिर्फ़ झूठ फैला रही थी। काँग्रेस नेता बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर ये लिखा है।


ईडी का शर्मनाक राजनीतिक दुरुपयोग साबित हुआ और मोदी सरकार बेनकाब हुई। सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले से साबित हो गया है कि ईडी भाजपा के इशारे पर हर मामले को मनीलॉण्ड्रिंग का मामला बनाकर विपक्षी दलों को बदनाम करने की साजिश रच रही है। ऐन विधानसभा चुनाव से समय ईडी ने शराब घोटाले का मामला दर्ज किया और भाजपा को चुनावी हथियार दिया।

भाजपा ने पूरे चुनाव में कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। आज सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि भाजपा सिर्फ़ झूठ फैला रही थी। भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने का यह षडयंत्र खुल गया है। जनता देखेगी कि और जो भी मामले कांग्रेस को बदनाम करने के लिए खड़े किए गए हैं वो भी इसी तरह से धराशाई होंगे। यह सही समय है जब ईडी जैसी जांच एजेंसियों को भी समझना चाहिए कि उनकी प्रतिबद्धता संविधान के प्रति होनी चाहिए, वे किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा न बनें।


PM मोदी और CM साय के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेसी कर रहे भाजपा प्रवेश : अभिषेक शुक्ला

No comments Document Thumbnail

 बालोद : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं बालोद जिलापंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला ने लगातार बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा  कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले पाँच साल भूपेश बघेल की सरकार में प्रताड़ित,अपमानित होते रहे।जिसका नतीजा कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता  भाजपा प्रवेश कर रहे है।वे लोग राष्ट्र हित,देश के विकास मे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन एवं कम समय मे ही छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा किसानों,महिलाओं एवं  आम जनता के हितों में  लिए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश कर रहे है।


ज्ञात हो कि भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला पूर्व में कांग्रेस के दो बार बालोद जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे और  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बड़ी संख्या में साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया था।

और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया था कि भूपेश राज में कांग्रेस का कार्यकर्ता उपेक्षित, अपमानित हो रहा है।कार्यकर्ताओ को छोटे छोटे कार्यो के लिए भटकना पड़ता है।कार्यकर्ताओ की समस्या को सुनने वाला कोई नही है।कांग्रेस के विधायक सत्ता के नशे में चूर है।भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि बालोद जिला के विधायक पांच साल सिर्फ कमीशनखोरी में व्यस्त रहकर जनता को लूटने का काम करते रहे। क्षेत्र के विकास से उन्हें कोई लेना देना नही है।धरातल में कोई काम नही हुआ।सिर्फ झूठी घोषणा कर जनता को ठगने का काम करते रहे।


और जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे तो वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर उनके सामने ही भलाबुरा कहकर आरोप लगा रहे है।भूपेश बघेल को गांव गांव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।आम जनता ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का कुशासन देखा है।इसीलिए जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा की सरकार बनाई। अब लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है, कांकेर लोकसभा से इस बार   भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है वे प्रचंड मतो से  विजयी होंगे।

चंद्रशेखर शुक्ला के बिगड़े बोल, बोले- “भूपेश बघेल ने गोबर खाया है… चोर है”…

No comments Document Thumbnail

 कवर्धा : कभी पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी रहे नेता पाला बदलते ही भूपेश बघेल के खिलाफ तीखे हमले भी बोल रहे हैं। पार्टी के पूर्व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज भाजपा प्रवेश किया। भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने भूपेश बघेल को गोबर चोर कहकर संबोधित कर दिया।



किसान मोर्चा के अध्यक्ष व संगठन में प्रभारी महामंत्री रहे चंद्रशेखर शुक्ला ने आज कवर्धा में भाजपा ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के मंच से अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता ने तो चारा खाया था, लेकिन यहां के नेता ने गोबर खाया है। भूपेश बघेल गोबर चोर है, ऐसे गोबर चोर के साथ उन्हें रहने में काफी दिक्कत थी, इसलिए उन्होने पार्टी छोड़ दी है।

आपको बता दें कि चंद्रशेखर शुक्ला ने पिछले दिनों ही गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। चंद्रशेखर शुक्ला ने पिछले दिनों पत्र लिखकर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा था। चंद्रशेखर शुक्ला से तीन दिन के भीतर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है। चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा कि, नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई. दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है। हार के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कहा कि, जो हार के कारणों के लिए जिम्मेदार था उन्हीं के साथ चुपचाप मीटिंग कर ली गई. नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई।


दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है. एक एक प्रकोष्ठ में चार चार अध्यक्ष बनाए गए हैं. पैसे लेकर नियुक्तियां की गई है. जोगी कांग्रेस के लोगों को उपकृत किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं पर भी सवाल खड़े किए। आगे उन्होंने कहा- हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धरासी हुई ? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया ?ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया ?दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है. एक-एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया. पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं. जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया।


भूपेश बघेल को पहले जनता और अब कांग्रेस के कार्यकर्ता ठुकरा रहे है: श्रीवास्तव

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अभा कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अरुण सिसौदिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने को लेकर कांग्रेस के सियासी घमासान पर करारा कटाक्ष किया है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक तौर पर स्लीपर सेल कहे जाने के बाद से बघेल के खिलाफ कार्यकर्ताओं में बेहद आक्रोश है और अब बघेल के बड़बोलेपन को लेकर वे रोज नया मोर्चा खोल रहे हैं।


भाजपा प्रदेश महामंत्री  श्रीवास्तव ने सवाल किया कि भूपेश बघेल के खिलाफ रोज कोई न कोई शिकायत हो क्यों हो रही है? एक समय सरकार और संगठन में अपनी मनमर्जी चलाने वाले बघेल आज कांग्रेस में शोचनीय दशा में पहुँच चुके हैं और एक दिन भी ऐसा नहीं बीत रहा है कि कांग्रेस में बघेल की फजीहत न हो रही हो! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरप्तारी पर स्यापा मचाने वाले कांग्रेस आलाकमान ने महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर बघेल के खिलाफ हुई एफआईआर पर जिस तरह खामोशी ओढ़ रखी है, उसकी खीझ में बघेल अब अपने ही कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल तक कहकर उन्हें आतंकी समूह का सदस्य बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।  श्रीवास्तव ने सवाल किया कि क्या बघेल कांग्रेस में स्लीपर सेल की बात स्वीकार कर कांग्रेस को आतंकी संगठन मान रहे हैं?

भाजपा प्रदेश महामंत्री  श्रीवास्तव ने कहा कि राजनांदगाँव के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सबके सामने अपने मुँह पर खरी-खोटी सुनकर और फिर सिसौदिया द्वारा कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष पर कांग्रेस के फंड में 5.89 करोड़ रुपए के घोटाले के खुलासे के बाद से साफ नजर आ रही अपनी हार से बौखलाए पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल बताए जाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर बघेल पर कार्रवाई की मांग के साथ की गई शिकायत कांग्रेस के भीतर मचे घमासान को सतह पर ला चुकी है। 

श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक बघेल के खिलाफ पार्टी फोरम में मोर्चा खोला गया था, पर अब तो कार्यकर्ता चुनाव आयोग तक पहुँच रहे हैं! ये हालात 'आईने की तरह' बघेल को कांग्रेस में अपनी सबसे खराब और दयनीय स्थिति का अक्स दिखा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की कार्यशैली को लेकर जनाक्रोश पिछले विधानसभा चुनाव में व्यक्त हुआ है और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी चहुँओर आक्रोश सामने आ रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बुरे फंसे बघेल, सिसोदिया ने भूपेश पर लगाया मानहानि का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल इस बार बुरे फंसे है। दरअसल, पूर्व प्रदेश महासचिव संगठन, पीसीसी व AICC सदस्य अरुण सिसोदिया ने भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस भेजा हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग रायपुर में भी शिकायत की है।


अरुण सिसोदिया ने शिकायती पत्र में लिखा है कि भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल की उपाधि दी है जो की पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। ठीक उसी तरह जिस तरह किसी को जातिगत गाली दी जाती है या उसे अपमानित करने के लिए कोई अपशब्द या असामाजिक शब्द कहा जाता है। इस तरह भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्लीपर से कहा है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।




अभी हाल ही में एआइसीसी सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। जिसमें सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की मिलीभगत से पार्टी फंड के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। पीसीसी अध्यक्ष को चिठ्ठी लिखकर सिसोदिया ने कहा था कि पार्टी फंड के 5.89 करोड़ रुपये विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी में गलत तरीके से लगाए गए हैं। इस मु्द्दे पर भूपेश बघेल विनोद वर्मा का बचाव करते दिखे थे।


भूपेश बघेल को खेलना नहीं आता तो पिच खराब करने की कोशिश में लगे- पांडेय

No comments Document Thumbnail

कवर्धा । राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद संतोष पाण्डेय ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार किया है। सांसद पांडेय ने भूपेश बघेल को खुली चुनौती दी है।


 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सभा में अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि सभी लोकसभा सीटों पर 384 से ज्यादा कार्यकर्ता नामांकन जमा करें। ताकि अधिक संख्या में होने पर चुनाव ईवीएम से ना होकर बैलैट पेपर से हो। इसी बयान पर सांसद संतोष पाण्डेय ने पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल जितनी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाना चाहते हैं लड़ा लें। लेकिन जीत तो केवल भाजपा की ही होगी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को खेलना नहीं आता तो पिच खराब करने की कोशिश में लगे हैं। 

इस तरह कार्यकर्ताओं को भड़काकर अपने ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ाना चाहते हैं। इससे साफ पता चलता है कि भूपेश बघेल डर गए हैं। इसलिए ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। बघेल मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में विधायक हैं। संविधान की शपथ लिए हैं। एक संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा ऐसा बयान देना उनकी असली मानसिकता को प्रदर्शित करता है। बघेल ने अपने कार्यकाल में राजनांदगांव के साथ सौतेला व्यवहार किया था। जिसे जनता भूली नहीं है। अब समय आ गया है, जनता बारिक हिसाब लेगी। राजनांदगांव लोकसभा की जनता बघेल को ऐतिहासिक मतों से हराकर वापस पाटन भेजेगी।

केदार गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री को उनके बयानों के लिए आड़े हाथों लिया, कहा- भूपेश बघेल ने 5 साल मैं और मेरा की राजनीति की है

No comments Document Thumbnail

 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि राजनांदगाँव के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर कांग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र वैष्णव (दाऊ) से खूब खरी-खोटी सुनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की सियासी चूलें हिल गई हैं।  गुप्ता ने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस प्रत्याशी बघेल को कांग्रेस से निकाले जाने और कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की मांग उठने लगी है क्योंकि अब सबको यह पता चल गया है कि बघेल सिर्फ 'अपने लिए' राजनीति करते हैं, छत्तीसगढ़ महतारी और कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  गुप्ता ने शुक्रवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ के दौरान पत्रकारों से कहा कि दरअसल भूपेश बघेल देख रहे हैं कि राजनांदगाँव लोकसभा सीट पर उनकी हार सुनिश्चित है और इसलिए अपनी हार के बहाने अभी से तलाशने में लग गए हैं, देश के संविधान और नियमों में त्रुटियाँ बता रहे हैं।  गुप्ता ने कहा कि जब ईवीएम से 2018 में उनकी सरकार बनी, तब मुख्यमंत्री बनने के लिए राज्यपाल के यहाँ पहुँच गए और अब ईवीएम उन्हें खराब नजर आने लगा है! हिमाचल प्रदेश में यही ईवीएम उन्हें अच्छा लगा, राजस्थान में जब पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब ईवीएम उन्हें अच्छी लगी थी, कर्नाटक में सरकार बनी तब ईवीएम अच्छा था। 2004 से लेकर 2014 तक केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार बनी तब ईवीएम अच्छा था। क्या मनमोहन सिंह जी को बघेल से कम अनुभव था जो उन्होंने बैलेट पेपर चालू नहीं किया?  गुप्ता ने कहा कि बघेल 'स्व' के भाव से अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि 380 लोग राजनांदगाँव में चुनाव में खड़े हों तो बैलैट पेपर से चुनाव होगा। बघेल को लगता है कि वह अभी भी सत्ता में है और छड़ी उनके हाथों में है वह जैसा चाहें वैसे काम चला लेंगे लेकिन वह भूल रहे हैं कि लोकतंत्र में छड़ी जनता के हाथों में होती है। एक हाथ से तो जनता कांग्रेस को सत्ता से हटा चुकी है और अब कांग्रेस दूसरी हार के लिए तैयार हो जाए।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जब 2018 में सत्ता में आई, तबसे अगर किसी कांग्रेस नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, जो 'स्व' अर्थात 'मैं' और 'मेरा' के भाव से पीड़ित हैं, जबकि राजनीतिक क्षेत्र में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का सिद्धांत लागू होता है। लेकिन बघेल ने सदैव 'मैं' और 'मेरा' के सिद्धांत पर राजनीति की। जब वे सत्ता में रहे तो इसी भाव से उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की धन संपदा को लूट तानाशाही रवैया से अधिकारियों को दबाव में लाकर अपराध को फलने-फूलने दिया। चाहे वह महादेव सट्टा एप हो, कोल स्कैम हो, शराब घोटाला हो। अनेक नेता और अनेक अधिकारी आज जेल में है और कुछ बेल पर है।  गुप्ता ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तब कांग्रेस पार्टी का इतना नुकसान किया कि उनके 'मैं' और 'मेरा' के भाव ने कांग्रेस की सत्ता छीन ली। आज विपक्ष में है तो भी वही भाव अभी भी जिंदा रखे हुए हैं। जब यहां पर लोकसभा चुनाव की चर्चा चल रही थी तब बघेल ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, बाकी लोग लड़ेंगे। उन्हें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता उनके 'मैं' और 'मेरा' के भाव को समझ चुकी है। जब कांग्रेस पार्टी ने जबर्दस्ती की तो उन्हें मालूम था कि रायपुर से तो बुरी तरह हारेंगे, दुर्ग की तरफ उनकी आँखें गई तो वहाँ पर हमारे मजबूत प्रत्याशी को उन्होंने देखा। फिर पार्टी ने जबर्दस्ती की तब राजनांदगांव भाग खड़े हुए और अब वहाँ उनको अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आज ईवीएम का मजाक उड़ा रहे हैं। जब कोई पार्टी के नेता अपने ही कार्यकर्ताओं को कहे कि 380 लोग चुनाव में खड़े हों, इसका साफ मतलब यही है कि वह अपनी हार का एक और कारण जनता को बताने के लिए ढूँढ़ रहा है कि इतने लोग खड़े हो गए मैं क्या कर पाता? ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बघेल यह जो कुछ भी कह और कर रहे हैं 'मैं' और 'मेरा' के भाव से कर रहे हैं। भाजपा का मानना है कि बघेल ने मानसिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है। उनके कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है, मुख्यमंत्री रहते हुए और उस पद से हटने के बाद भी कार्यकर्ता कहें कि उन्हें पार्टी से निकालें और सरेआम मंच से ऐसे नेता का विरोध हो तो ऐसे नेता को कौन वोट देगा?  गुप्ता ने कहा कि अब भूपेश बघेल के हाथों में छड़ी नहीं है। छड़ी जनता ने छीन ली है और संविधान के नियमों को अब बघेल को मानना ही पड़ेगा।


Loksabha Elections: भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है उनका बयान? भाजपा नेता ने की शिकायत

No comments Document Thumbnail

 Loksabha Elections:  लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतरे भूपेश बघेल की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक आरोप लगने के बाद भूपेश बघेल की अब निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। 


दरअसल भूपेश बघेल के एक ही सीट से 375 से अधिक उम्मीदवार खड़े करके मतपत्र से चुनाव कराने की नसीहत देने वाले बयान को लेकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है और मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के किसी भी स्थान पर चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।



राजेंद्र कुमार पाध्ये ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल जो राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हैं, उन्होंने दिनांक 26 मार्च 2024, मंगलवार को पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी करते हुए इस आशय का सार्वजनिक बयान दिया है कि अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 375 से अधिक कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा। इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करें।


CG News : सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, पत्र लिखकर एसपी से मांगी थी सुरक्षा…

No comments Document Thumbnail

 CG News : बीते 18 मार्च को राजनादगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर मंच पर अपनी भड़ास निकाली थी.


इस पर दाऊ ने कहा कि उनके इस बयान के बाद उनके परिवार को जान का खतरा है. इसलिए जिले के एसपी को लिखित में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को घर में सुरक्षा के लिए एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है.

पूर्व सीएम ने दाऊ को कहा था स्लीपर सेल

बता दें कि इस मामले में पूर्व सीएम बघेल ने सुरेंद्र दाऊ को कांग्रेस का स्लीपर सेल कहा था. जिस पर सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने सच्चाई पूर्व सीएम के सामने रखी थी. अपनी बात अपने बड़े नेताओं के सामने रखना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार में जिले में अपने आप को बड़े नेता कहने वाले अब दिख नहीं रहे हैं और लोकसभा चुनाव में बाहर हैं.

महादेव सट्टा ऐप मामले में भूपेश बघेल के ऊपर FIR दर्ज, डिप्टी CM अरुण साव के कसा तंज

No comments Document Thumbnail

 रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बताया जा रहा है कि ईडी के प्रतिवेदन पर एसीबी/ईओडब्ल्यू ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.


पूर्व सीएम के खिलाफ 120 बी, 34, 406, 420, 467 समेत कई अनेक धाराओं में मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर एफआईआर की एक कॉपी भी जमकर वायरल हो रही है.



भूपेश बघेल पर FIR दर्ज करने पर डिप्टी CM अरुण साव ने तंज कसते लिखा है कि अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!
यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”!
हर – हर महादेव!


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.