Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री ने LVM3-M6 की सफल लॉन्चिंग पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को दी बधाई

Document Thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LVM3-M6 की सफल लॉन्चिंग पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है। इस मिशन के तहत भारतीय धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह तथा अमेरिका का BlueBird Block-2 अंतरिक्ष यान अपने निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गर्वपूर्ण उपलब्धि है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है।

मोदी ने कहा,

“LVM3 द्वारा विश्वसनीय हेवी-लिफ्ट क्षमता का प्रदर्शन किया जाना गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव को मजबूत करता है, वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवाओं के विस्तार में सहायक है और वैश्विक साझेदारियों को और सुदृढ़ करता है।”

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया:

“भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम…

LVM3-M6 की सफल लॉन्चिंग, जिसके माध्यम से भारतीय धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह — अमेरिका का BlueBird Block-2 अंतरिक्ष यान — अपने निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया, भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गर्वपूर्ण उपलब्धि है।

यह भारत की हेवी-लिफ्ट प्रक्षेपण क्षमता को सुदृढ़ करता है और वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण बाजार में हमारी बढ़ती भूमिका को मजबूत करता है।

यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को भी दर्शाता है। हमारे परिश्रमी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को हार्दिक बधाई।

भारत अंतरिक्ष की दुनिया में निरंतर नई ऊँचाइयों को छूता रहेगा!”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.