Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती और एसईसीएल की रूबी जयंती पर विशेष डाक आवरण एवं कैशे का विमोचन

Document Thumbnail

रायपुर-साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), जो कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एक सहायक कंपनी है, ने कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती और एसईसीएल की रूबी जयंती (40 वर्ष) के उपलक्ष्य में भारत डाक विभाग द्वारा विशेष डाक आवरण (Special Cover) जारी किया। इस अवसर पर एक विशेष निरस्तीकरण कैशे (Special Cancellation Cachet) भी जारी किया गया।

इस अवसर पर पी. एम. प्रसाद, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड, एवं हरीश दुहान, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एसईसीएल उपस्थित रहे। इनके साथ फंक्शनल डायरेक्टर्स, मुख्य सतर्कता अधिकारी, तथा दिनेश कुमार मिस्त्री (IPoS), डीपीएस (मुख्यालय), छ.ग. सर्कल, रायपुर भी मौजूद रहे।

यह विशेष डाक आवरण डाक विभाग, छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सहयोग से जारी किया गया है। यह एक संग्रहणीय फिलैटेलिक वस्तु (collectible philatelic item) है, जो देश की औद्योगिक और संस्थागत प्रगति की ऐतिहासिक उपलब्धियों को स्मरणीय बनाता है। यह कोल इंडिया की पाँच दशक लंबी विकास यात्रा और एसईसीएल के चार दशक के उत्कृष्ट योगदान को समर्पित एक स्थायी श्रद्धांजलि है।

यह पहल भारत सरकार के “स्पेशल कैम्पेन 5.0” के तहत की गई है, जो संस्थागत स्वच्छता, अभिलेख प्रबंधन और सार्वजनिक उपक्रमों की उपलब्धियों को उजागर करने पर केंद्रित है।

कोल इंडिया लिमिटेड, जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी, विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ के रूप में कार्य कर रही है और देश की कुल कोयला मांग का 70 प्रतिशत से अधिक आपूर्ति करती है। अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में कंपनी ने अब तक का सर्वोच्च कोयला उत्पादन, डिस्पैच और ओवरबर्डन रिमूवल (OBR) दर्ज किया, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय कोयला क्षेत्र ने 1 बिलियन टन उत्पादन का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया।

एसईसीएल, कोल इंडिया की सबसे बड़ी सहायक कंपनियों में से एक है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संचालित होती है। एसईसीएल की गेवरा खदान, जो एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान है, परिचालन उत्कृष्टता और तकनीकी नवाचार का प्रतीक है। उत्पादन के साथ-साथ एसईसीएल सतत खनन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी समर्पित है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास और पर्यावरण पुनर्स्थापन के क्षेत्र में व्यापक कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधियाँ संचालित करती है।

यह विशेष डाक आवरण और कैशे (Cachet) मिलकर कोल इंडिया और एसईसीएल की साझा विरासत को दर्शाते हैं — ऐसी संस्थाएँ जिन्होंने न केवल भारत की प्रगति को ऊर्जा दी है, बल्कि सतत विकास, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के सिद्धांतों को भी दृढ़ता से अपनाया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.