Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री क्षेत्र में साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन

Document Thumbnail

भारतीय नौसेना द्वारा ‘समुद्री क्षेत्र पर साइबर हमलों का प्रभाव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर इसके प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली- भारतीय नौसेना नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में ‘समुद्री क्षेत्र पर साइबर हमलों का प्रभाव और राष्ट्रीय सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर इसके प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में साइबर खतरों को समझना और मुख्य हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देकर साइबर सुरक्षा को मजबूत करना और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा स्थिति को सुदृढ़ करना है।

इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY),  जितिन प्रसाद उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।

संगोष्ठी में पैनल चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी, जिनका नेतृत्व विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों के विशेषज्ञ करेंगे। इनमें शामिल हैं: बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन्स (DGH), भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In), नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (NCIIPC), नेशनल मरीटाइम फाउंडेशन (NMF) और निजी संस्थानों के नेता।

पैनल चर्चाओं के मुख्य विषय होंगे:

(a) समुद्री अवसंरचना पर वैश्विक साइबर खतरे
(b) नागरिक और सैन्य साझेदारी
(c) समुद्री क्षेत्र को महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना के रूप में देखना

संगोष्ठी का उद्देश्य प्रधानमंत्री के MAHASAGAR (Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth Across the Regions) विज़न को आगे बढ़ाना है, जिसमें सुरक्षित और संरक्षित साइबरस्पेस को सुदृढ़ करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत देशी, सुरक्षित डिज़ाइन वाले डिजिटल सिस्टम और मजबूत सार्वजनिक-निजी साझेदारी को प्रोत्साहित करना शामिल है। यह पहल Maritime India Vision 2030 और अमृतकाल विज़न 2047 के अनुरूप है, और इसे बंदरगाह-प्रेरित विकास, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स, ऑफ़शोर ऊर्जा सुरक्षा और मिशन क्रिटिकल नौसैनिक संचालन में साइबर सुरक्षा को एक मुख्य सक्षमकर्ता के रूप में देखा गया है।

संगोष्ठी के साइडलाइन में टेक प्रदर्शनी का आयोजन Data Security Council of India (DSCI) के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें पूरे देश के विभिन्न स्टार्ट-अप द्वारा विकसित साइबर सुरक्षा और रक्षा प्रौद्योगिकी में देशी नवाचार प्रदर्शित किए जाएंगे। इस प्रदर्शनी में उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले और विकसित भारत 2047 की दिशा में मार्ग प्रशस्त हो।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.