Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नॉर्वे-भारत साझेदारी पहल (NIPI) की वार्षिक बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार और सहयोग पर जोर

Document Thumbnail

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुन्या सलीला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज नॉर्वे-भारत साझेदारी पहल (NIPI) की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। नॉर्वे की भारत में राजदूत ह.ई. मे-एलिन स्टेनर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक का उद्देश्य NIPI प्रगति रिपोर्ट 2025 की समीक्षा करना और 2025–26 के बजट सहित कार्य योजनाओं को मंजूरी देना था, जो इस पहल के चौथे चरण के तहत है।

बैठक को संबोधित करते हुए, पुन्या सलीला श्रीवास्तव ने कहा कि “NIPI यह दर्शाता है कि समन्वित प्रयास कैसे परिणाम दे सकते हैं।” उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ‘संपूर्ण शासन दृष्टिकोण’ (Whole-of-Government Approach) के माध्यम से बेहतर परिणामों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत नवाचारों के लिए एक उत्कृष्ट प्रयोगशाला के रूप में कार्य कर रहा है और इस पहल के अंतर्गत विकसित सर्वोत्तम प्रथाओं को अन्य देशों में साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने IPHS ODK (Indian Public Health Standards – Open Data Kit) टूल के महत्व पर प्रकाश डाला, जो राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों का आकलन करने, अंतराल पहचानने और लक्षित सहायता प्राप्त करने में मदद करता है। उन्होंने साझेदारी के प्रति स्वास्थ्य मंत्रालय की सराहना और इस सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने कहा कि अगले वर्ष इस साझेदारी के 20 वर्ष पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि इस सहयोग के माध्यम से कई नवोन्मेषी और उत्प्रेरक हस्तक्षेपों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिणाम दिए हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस पहल के तहत नॉर्वे द्वारा किए गए निवेश से 26 गुना अधिक निवेश किया है, जो इस सहयोग को दी जा रही प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “भारत के विकसित राष्ट्र बनने का स्पष्ट लक्ष्य है और यह लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे ठोस सुधारों में झलकता है।”

बैठक में पहल की प्रमुख उपलब्धियों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं:

  • IPHS ODK टूलकिट का विकास

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत इनोवेशन हब की स्थापना

  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) के तहत सेवाओं के विस्तार के लिए Decision Support System (DSS) एल्गोरिद्म का विकास

  • पूर्व-गर्भावस्था देखभाल मॉडल

  • स्व-देखभाल आधारित गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग मॉडल

  • नवजात शिशुओं और बच्चों की एकीकृत घरेलू देखभाल (HBNCC) दिशानिर्देशों का निर्माण

नॉर्वे-भारत साझेदारी पहल (NIPI) भारत और नॉर्वे सरकारों के बीच एक सहयोगी समझौते पर आधारित है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में सहयोग देना है। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) को रणनीतिक, नवोन्मेषी और उत्प्रेरक सहयोग प्रदान करना है, विशेष रूप से बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में।

इस पहल के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और वर्तमान में इसका चौथा चरण चल रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य स्तर पर स्वास्थ्य प्रणालियों को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।

बैठक में स्मिता अराधना पात्रनायक (अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय), मीरा श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय), डॉ. अशफाक भट (कार्यक्रम निदेशक, NIPI), नॉर्वे दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी, और NIPI समर्थित राज्यों के स्वास्थ्य सचिव/मिशन निदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.