Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रव्यापी पहल

Document Thumbnail

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

देशभर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान — जो कि 8वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025) के साथ संयोजन में आयोजित किया जा रहा है — का शुभारंभ 17 सितम्बर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अभियान के अंतर्गत, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है, देशभर के 160 ईएसआई अस्पतालों में व्यापक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फरीदाबाद

अभियान के पहले दिन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फरीदाबाद में महिलाओं के स्वास्थ्य, रोकथामात्मक देखभाल और सामुदायिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. पूजा गोयल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष) और डॉ. रोहित ढाका (सहायक प्रोफेसर एवं नोडल अधिकारी, सामुदायिक चिकित्सा विभाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य, मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ भी उपस्थित थे। इस पहल ने ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाया, जो कामकाजी महिलाओं और उनके परिवारों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

उद्योगिक स्वास्थ्य शिविर शाही एक्सपोर्ट प्रा. लि. एवं ध्रुव ग्लोबल लि. में आयोजित किए गए, जहाँ महिलाओं की गैर-संचारी रोगों (NCDs) और क्षय रोग (टीबी) के लिए प्रश्नावली आधारित स्क्रीनिंग की गई। जांच में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और क्लिनिकल परीक्षण शामिल थे। जीवनशैली से जुड़े रोग, मासिक धर्म स्वच्छता, टीकाकरण, पोषण और एनीमिया प्रबंधन पर परामर्श एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, निक्षय मित्र पहल के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण भी हुआ और टीबी संकल्प में भागीदारी हुई।

इसके अतिरिक्त, अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। स्वैच्छिक रक्तदाता और सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) दाताओं को सम्मानित किया गया। सभी दाताओं की हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की गई तथा रक्त को सुरक्षित संक्रमण हेतु वायरल मार्कर स्क्रीनिंग से जांचा गया। साथ ही, समुदाय में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता सत्र भी आयोजित हुए।

महिला स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए व्यापक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण मूल्यांकन, परामर्श और टीबी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई। महिलाओं के लिए मौखिक, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की विशेष जांच की गई, जिनमें पैप स्मीयर टेस्ट भी शामिल था।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सनतनगर, हैदराबाद

17 सितम्बर, 2025 को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सनतनगर, हैदराबाद में हाल ही में निर्मित 200-बेड वाले अस्पताल भवन में इन-हाउस कैंप सेवाओं का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सौरव कुमार दत्ता (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, ईएसआईसी) ने की और इस अवसर पर राजीव लाल (क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआईसी, हैदराबाद) समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

नई 200-बेड की सुविधा के साथ कैंप सेवाओं की शुरुआत ने ईएसआईसी सनतनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया है, जिससे बीमित लाभार्थियों और आम जनता दोनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुलभ होंगी।

अभियान के तहत अस्पताल परिसर में कई गतिविधियाँ आयोजित हुईं—

  • वार्षिक निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर

  • रक्तदान शिविर और संकल्प

  • स्वच्छता ही सेवा संकल्प

  • योग सत्र

  • फार्माकोविजिलेंस सप्ताह समारोह

इन गतिविधियों ने ईएसआईसी की समग्र दृष्टि को उजागर किया, जिसमें स्वास्थ्य संवर्धन, रोग रोकथाम और सामुदायिक भागीदारी पर बल दिया गया।

निष्कर्ष

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित इन गतिविधियों ने न केवल महिलाओं को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं, बल्कि जीवनशैली में बदलाव, पोषण और महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई। ईएसआईसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और एक स्वस्थ, सशक्त एवं सक्षम समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.