तुमगांव। विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर पंचायत तुमगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी विधायक महासमुंद, अध्यक्षता राकेश चंद्राकर जी अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव, विशेष अतिथि पप्पू पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव, खीर सागर नायक सीएमओ नगर पंचायत तुमगांव,धर्मेंद्र यादव पार्षद, इन अतिथियो के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पंचायत तुमगांव में
शिक्षा विभाग के स्टाल एवं तुमगांव के विभिन्न शासकीय विद्यालयो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने खूब वाह-वाही एवं तालियां बटोरी।शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्ट रहा।
शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तुमगांव, नूतन उच्च प्राथमिक शाला तुमगांव, शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा तुमगांव शासकीय प्राथमिक शाला गाड़ाघाट, शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक शाला तुमगांव, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला तुमगांव के बच्चे एवं शिक्षक सम्मिलित हुए।
शिक्षा विभाग से संकुल समन्वयक आशीष साहू, द्वारिका साहू, बलराम नेताम,जितेन्द्र साहू, भोज राम साहू, कुमार साहब कुर्रे, कुबेर साहू, अनामिका साहू, ज्योति नेताम, दीप्ति चंद्राकर, पद्मिनी दास, फुलगेसिया बरुआ,शारदा तिवारी, अश्विनी धीवर,टी.एस.गजेंद्र,एवं अन्य विभाग से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।