Republic Day 2024 : भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर मनीष ने गणतंत्र दिवस परेड को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के परेड में कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इन 51 एयरक्राफ्ट में 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन और 13 हेलिकॉप्टर शामिल हैं।
विंग कमांडर मनीष ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस परेड पर पहली बार सी-295 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेने वाला है। भारतीय वायुसेना इस परेड में टैंगेल एयरड्रॉप को भी चित्रित करेगी। इस एयरक्राफ्ट ने 1971 में पाकिस्तान पर भारत को जीत दिलाया था। इसके साथ ही एक डकोटा और दो डोर्नियर एयरक्राफ्ट टैंगोल फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।’ उन्होंने आगे बताया कि एलसीए तेजस भी पहली बार गणतंत्र परेड में शामिल होने वाला है। चार एयरक्राफ्ट तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।
महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। भारतीय वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर आशीष मोघे ने इसकी जानकारी दी। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना की प्रतिकृति को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा।