Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जोबा में सामुदायिक भवन बनने के साथ ही होगा सीसी रोड का निर्माण, अनेक विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन

Document Thumbnail

महासमुंद। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत जोबा में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। गुरूवार को ग्राम पंचायत जोबा में साहू समाज व ध्रुव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के साथ ही सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि  बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, जनपद सदस्य विक्रम महिलांग, सरपंच नरेंद्र साहू मौजूद थे।

पूजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में चंद्राकर ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से न केवल समाज के लोगों को बैठक संबंधी कार्यों में सहुलियत होगी बल्कि विभिन्न आयोजनों के लिए दूसरे भवनों का सहारा लेना नहीं पड़ेगा। वहीं सीसी रोड बनने से आवाजाही में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पौने पांच साल में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया गया है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार प्राथमिकता के साथ क्षेत्र में विकास हुए हैं। बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर व जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर ने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साथ सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसरपंच उदेराम ध्रुव, लता गायकवाड़, प्रमिला ढीढी, गजल महिलांग, भुनेश्वरी ध्रुव, शिवभतपहरी, मोंगरा बाई, जानकी साहू, टीकालाल यादव, गेंदलाल भतपहरी, गोपीचंद बघेल, देवसिंग यादव, यादराम ध्रुव, रोहित ध्रुव, सुशील कुमार ध्रुव, निरंजन ध्रुव, करण साहू, चेतन साहू, लोचन साहू, छन्नू साहू, लीलाधर साहू, राधेश्याम साहू सहित साहू व ध्रुव समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.