Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव : इक्कीस अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य

Document Thumbnail

जगदलपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। जांच में इक्कीस अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। वहीं, अट्ठारह के नामांकन निरस्त कर दिए गए। कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घनश्याम जुर्री के साथ ही पांच विभिन्न पार्टियों और सोलह निर्दलियों को मिलाकर इक्कीस उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। कल नामांकन जमा करने के अंतिम दिन तक उनतालीस अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। इस उपचुनाव के तहत अभ्यर्थी इक्कीस नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं।



पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए गठित मतदान दल के लगभग छह सौ पचास पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को आज प्रशिक्षण दिया गया। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, अजय जामवाल, शिवप्रकाश और सह प्रभारी नितिन नबीन सहित पार्टी के चालीस दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल  को प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा और मोतीलाल साहू को सह प्रभारी बनाया गया है। इस बीच, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर इक्कीस नवंबर को चार दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी की कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही मोर्चा अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इस उपचुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सेक्टरवार प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.