Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भव्य कलश यात्रा के साथ आज से दो दिवसीय कूर्मि संझा का होगा आगाज

महासमुंद। भव्य कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय 21 वां कूर्मि संझा का 19 नवंबर से छत्तीसगढ़ हाईस्कूल में आगाज होगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर के दिशा निर्देशन में पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में 19 नवंबर को श्रीराम जानकी मंदिर से सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 11 सौ सामाजिक महिलाएं शिरकत करेंगीं।



प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही एस निरंजन होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष व दुर्ग सांसद विजय बघेल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में छग चंद्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्याम बैस, राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर, लेखनी सोनू चंद्राकर, पूनम चंद्राकर, नीलम निरंजन, चंद्रहास चंद्राकर, केशव चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, योगिता चंद्राकर, स्मिता हितेश चंद्राकर, अमर अरूण चंद्राकर, अलका नरेश चंद्राकर, तारा चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, रामदयाल वर्मा, ईश्वर चंद्राकर व पानू वर्मा होंगे। दोपहर में एक बजे से कूर्मि गौरव व छात्र प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जाएगा।

20 नवम्बर को मुख्यमंत्री के आने की संभावना

दूसरे दिन 20 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता जैजेपुर के विधायक केशव चंद्रा करेंगे। विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष व दुर्ग सांसद विजय बघेल, राष्ट्रीय संरक्षक अभा कूर्मि क्षत्रि महासभा के एलपी पटेल, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख, छग बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, मनेंद्रगढ़ की नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा व पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा होंगी। प्रथम सत्र में युवाओं द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। कलश स्थापना के बाद कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया का आयोजन किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.