Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

धान खरीदी : किसान 31 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से आगामी एक नवंबर से धान की खरीदी की जाएगी, जो अगले साल इकतीस जनवरी तक चलेगी। किसान कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम इकतीस अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिन किसानों ने पिछले वर्ष धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया था, उन्हें फिर से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, नवीन किसानों का पंजीयन कर धान की खरीदी की जाएगी। अब तक चौबीस लाख पांच हजार से अधिक पुराने किसानों का पंजीयन आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, पंचानवे हजार नये किसानों का पंजीयन किया गया है।



इस वर्ष एक सौ दस लाख मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार की नवीन बारदाना नीति के अनुसार नये और पुराने बारदाने में धान की खरीदी की जाएगी। धान खरीदी को लेकर राज्य की सहकारी समितियों और खरीदी केन्द्रों में तैयारियां अंतिम चरण पर है। समितियों में फड़, कांटाबाट, कम्प्यूटर, आर्दतामापी यंत्र, ड्रेनेज सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है। वहीं, धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तर पर राजस्व खाद्य, सहकारिता, मंडी, विपणन, और वन विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.