रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के बारह समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। पहले ही खबर दी जा चुकी है कि कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में प्रदेश की बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मंजूरी दी थी। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्यपाल ने पिछले वर्ष 11 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में 12 जातियों के संबंध में मात्रात्मक त्रुटि का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया था।
राज्यपाल का आभार प्रकट करने पहुंचा आदिवासी समाज, सहयोग के जताया आभार





.gif")
