Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाथी प्रभावित सिरपुर क्षेत्र के किसानों को लहंगर में 'किसान विश्राम भवन' की सौगात, अग्नि चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। ग्राम लहंगर में बनने जा रहे ‘‘किसान विश्राम भवन‘‘ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास़ छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अग्नि चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ‘किसान विश्राम भवन‘‘ के लिए बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा सी.एस.आर. मद से 6.25 लाख रु. की स्वीकृति दी गई है। 

समारोह की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने की तथा विशेष अतिथि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरपुर के उपाध्यक्ष थनवार यादव, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत कृषि सभापति अमर अरुण चंद्राकर, जनपद सभापति रमाकांत धुव्र, किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री राधेलाल सिन्हा सहित युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता अरुण चंद्राकर, रवि साहू, पार्षद विजय बांदे, पूर्व पार्षद शिव यादव, गौतम ध्रुव, दयाराम ध्रुव, मोहन सिन्हा, मनराखन ठाकुर, रूपसिंह नेताम, मन्नूराम यादव, भागीराम ध्रुव, किशन कोसरिया, जयसिंह ध्रुव, गजाधर धीवर और सोनूराज मंचस्थ थे। 

समारोह को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और मेरा भी प्रयास है कि बीज निगम के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करूं। यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है, धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसान विश्राम भवन बनने से काफी सुविधा होगी।  चंद्राकर ने किसानों को निगम की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। अपने विधायकी कार्यकाल में जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करते हुए कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर हैं। चंद्राकर ने दसवीं बोर्ड के टॉप टेन में सातवां स्थान प्राप्त करने पर ग्राम लहंगर के शुभम निषाद का सम्मान किया। समारोह में लहंगर सहित आसपास के 13 गांवों तथा बलौदाबाजार जिले से भी किसान पहुंचे थे, जिन्होंने श्री चंद्राकर का बाजे-गाजे के साथ फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। 

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुखजन बेदराम ध्रुव, सरपंच मीनाबाई देवदास एवं पंचगण, पोषण यादव, पंचराम ध्रुव, हेमकुमार निषाद, पनकु ध्रुव, रामलाल ध्रुव, जानकी ध्रुव, कुमारी साहू, हर्षा साहू,  चिंताराम निषाद, हीराराम ध्रुव, सदाराम ध्रुव, हेमंत दीवान, हिरामन निषाद, खेदूराम यादव, दीनदयाल साहू, दिवाकर ध्रुव, वीरेंद्र ध्रुव, श्यामलाल ध्रुव, नंदकुमार विश्वकर्मा, दौवाराम ध्रुव, मीनाबाई ध्रुव, हरितालिका सिन्हा, रेवती बाई ध्रुव, प्रेमिन बाई ध्रुव सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.