महासमुंद: SBI लाइफ इंश्योरेंस परिवार के द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर शामिल हुईं। कार्यक्रम में तारा ध्रुव माध्यमिक शिक्षा मंडल सदस्य, आदिवासी प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, श्रीमती रूप कुमारी ध्रुव, एसबीआई प्रमुख अभिषेक सिन्हा एवं झलप-पटेवा-सिरपुर की मितानिन बहनें की विशेष उपस्थिति रही। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी सम्मान देश का सम्मान है जैसे एक महिला अपने परिवार को किसी भी मुसीबतों से बचाकर आगे बढ़ाती है वैसे ही आज नारी शक्ति देश के स्वर्णिम विकास के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि नारी शक्ति की सबसे बड़ी उदाहरण देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने एक महिला होते हुए भी देश की बागडोर संभाली थी। जिनके कार्यकाल में बड़े-बड़े निर्णय लिए गए। वह इंदिरा नारी ही थी जिन्होंने बैंकों की राष्ट्रीयकरण किया आज मुझे खुशी हो रही है कि नारी के सम्मान में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे महिला शक्ति को सम्मान मिलता है।और महिलाओं का सम्मान 1 दिन नही बल्कि पूरे 365 दिन सम्मान होना चाहिए क्योंकि नारी बढ़ेगी तभी ने समाज नया इतिहास गढेगी ।डॉ रश्मि चंद्रकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य कर रही मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया।
प्रमुख वक्ताओं ने दिया उद्बोधन
नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेश्याम ध्रुव, हेमलता सेन, हेमवती यादव, रूप कुमारी ध्रुव, श्रद्धा ध्रुव, रमेश कुमार चौधरी (सरपंच) ममता चंद्राकर, सुमन पटेल, ओम प्रकाश यादव, केशव चौधरी, देवकी साहू, रमेश कुमार चौधरी, टिकेश्वरी ध्रुव, जग सिंह ध्रुव, रीमन ध्रुव झलक पटेवा सिरपुर की मितानिन बहने और SBI लाइफ इंश्योरेंस परिवार के सभी सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित थे।