Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए मिले 61 नए वाहन

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए 61 नए वाहनों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हाईवे पेट्रोलिंग और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के 61 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें हाईवे पेट्रोलिंग अंतर्गत 15 वाहन, मानव तस्करी विरोधी इकाई के अंतर्गत 24 वाहन और कानून व्यवस्था के लिए 22 वाहन शामिल हैं। 

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता , पुलिस महानिरीक्षक आनंद छावड़ा, पुलिस महानिरीक्षक एससी द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा उपस्थित रहे।

हाईवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था के तहत राजमार्गों पर आम नागरिकों को सुरक्षित और निर्वाध आवागमन के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में तत्काल राहत एवं सहायता करने के उद्देश्य से 15 नए आर्टिगा वाहन उपलब्ध कराए गए है। ये वाहन बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, कवर्धा, बिलासपुर , कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, सरगुजा और बस्तर (जगदलपुर) में संचालित होंगे। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में पुलिस बल आवश्यक उपकरण और सामग्री से सुसज्जित होकर पूर्व निर्धारित स्थल पर तैनात रहते हैं और सामान्यत पूर्व निर्धारित राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क खंड (सेगमेंट) में भ्रमण करते हैं। 

संबंधित खंड में दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर हाईवे पेट्रोल तत्काल स्वत क्रियाशील होकर घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित को समुचित सहायता एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल तक रवाना करने की व्यवस्था करते हैं। क्षेत्राधिकार के थाना को घटना की सूचना देकर आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराते है। अगर घटनास्थल पर किसी प्रकार कानून-व्यवस्था स्थिति निर्मित होती है तो स्थानीय बल के पहुंचने तक कानून-व्यवस्था बनाये रखते है। थाना प्रभारी और स्टॉफ के घटना स्थल पहुंचने तक घटनास्थल को सुरक्षित रखते हुए राजमार्ग में आवागमन को सामान्य बनाए रखते हैं।

 

प्रदेश में कुल 30 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन पूर्व से जिला रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव जिलों में संचालित है। सड़क सुरक्षा मद से एक करोड़ 19 लाख 6 हजार 977 रूपए से 15 नवीन हाईवे पेट्रोल वाहन क्रय किए गए हैं। 

इसी तरह मानव तस्करी विरोधी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा गुम बच्चों के ऐसे प्रकरण, जिसमें बालक लंबे समय तक बरामद नहीं हो पाता है, तो मानव तस्करी की उपधारणा में प्रभावी विवेचना करना मानव तस्करी के पीड़ितों का बचाव कार्य, पीड़ितों की उचित देखभाल और काउंसलिंग उपलब्ध कराना पुलिस समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कराना, मानव तस्करी के अपराधों का रिकॉर्ड का संधारण करना, अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित करना और मानव तस्करी के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान का संचालन करना है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

मानव तस्करी की रोकथाम के लिए पूर्व में राज्य के 11 जिले क्रमश जिला जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बस्तर, नारायणपुर और बलरामपुर को एक-एक चार पहिया वाहन, मोटर सायकल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए थे। इस साल राज्य के सभी जिलों में निर्भया फंड के तहत 3-60 करोड़ रूपए से नवीन एएचटीयू की स्थापना और पूर्व गठित एएचटीयू के सुदृढ़ीकरण के लिए नए वाहन प्रदान किए गए हैं। इस फंड से कुल 24 हल्का वाहन और 46 मोटर सायकल समेत अन्य संसाधन क्रय कर पूर्व और नवगठित प्रत्येक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को उपलब्ध कराया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.