Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

माता कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव

Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम अछरीडीह और तुमगांव में आयोजित माता कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल होकर भक्त माता कर्मा के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। सोमवार को ग्राम अछरीडीह और तुमगांव में भक्त माता कर्मा जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपा साहू, मोती साहू, पार्वती साहू, राधेश्याम साहू, सती साहू, मुन्ना साहू, ललित साहू, दिलीप चंद्राकर, मानिक साहू, भुवनेश्वर साहू, रतीराम साहू, अलखराम साहू, चुनेश्वर साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

ये रहे मौजूद

उन्होंने भक्त माता कर्मा के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट रहने से समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। समाज को जोड़ने और समाज में कटुता को दूर कर सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए काम करने पर जोर दिया। आपस मे भाई चारा बना कर और सदभाव से रहना ही सच्ची समरसता है। उन्होंने उपस्थितजनों को भक्त शिरोमणी माता कर्मा की जयंती की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर साहू समाज के लोगों के साथ ही ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.