Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 69.17 लाख मीट्रिक टन के पार, जांजगीर-चांपा CMR में चावल जमा कराने में प्रदेश में अव्वल

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केंद्रों में 15 जनवरी तक 17 लाख 15 हजार 846 किसानों से 69 लाख 17 हजार 105 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। अब तक राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का 65.88 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस साल धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। DO और TO के माध्यम से 35.54 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। 

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 32 लाख 85 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केंद्रों से मिलर्स द्वारा 27 लाख 68 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी तरह अब तक 13 लाख 49 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए TO जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध समितियों से 7 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 15 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर है। यहां 6 लाख 09 हजार 551 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 

वहीं राजनांदगांव जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे स्थान पर है। यहां 6,02,270 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। महासमुंद जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे स्थान पर है। महासमुंद जिले में 4 लाख 77 हजार 403 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर बस्तर जिले में 1,14,289 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 46,924 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 11,412 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2,13,804 मीट्रिक टन, कोंडागांव जिले में 1,05,870 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 16,179 मीट्रिक टन और सुकमा जिले में 32,679 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। 

बिलासपुर जिले में 3,66,736 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 50,243 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 1,12,296 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2,87,902 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 3,86,851 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 3,78,955 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसी तरह बेमेतरा जिले में 4,64,036 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2,98,327 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3,13,823 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 4,76,971 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 2,84,210 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2,35,009 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3,44,105 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 1,36,945 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 1,04,399 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 93 हजार 184 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 1,64,914 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 1,87,817 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

जांजगीर-चांपा CMR में चावल जमा कराने में प्रदेश में अव्वल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में CMR के अंतर्गत नान सेंट्रल-नान स्टेट और FCI में कुल 1 लाख 01 हजार 277 मीट्रिक टन चावल जमा कराया जा चुका है। CMR में चावल जमा कराने के मामले में जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में अव्वल है।

3.96 लाख मीट्रिक टन धान का DO जारी 

मार्कफेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में उपार्जन केंद्रों से 285 राईस मिलर्स ने धान का उठाव किया है। इन मिलर्स को 3 लाख 96 हजार 313 मीट्रिक टन धान का DO जारी किया गया है। साथ ही 1 लाख 20 हजार 163 मीट्रिक टन के लिए परिवहन आदेश जारी किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नान सेंटल में 10515, नान स्टेट में 9375, FCI में 80 हजार 785 इस प्रकार कुल 1 लाख 01 हजार 277 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।

80 हजार 996 मीट्रिक टन चावल जमा

इसी तरह धमतरी जिला CMR में चावल जमा करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। धमतरी जिले में नान सेंट्रल में 16 हजार 722, नान स्टेट में 15 हजार 868 और FCI में 49 हजार 414 इस प्रकार कुल 82 हजार 03 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। रायपुर जिला  CMR में चावल जमा कराने के मामले में तीसरे स्थान पर है। रायपुर जिले में नान सेंट्रल में 2885, नान स्टेट में 2738 और FCI में 75373 इस प्रकार कुल 80 हजार 996 मीट्रिक टन चावल जमा कराया गया है।

अंबिकापुर के गोठानों में 15 हजार 772 क्विंटल पैरादान 

सरगुजा जिले के गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए किसानों से पैरादान करवाया जा रहा है। पैरादान से अब तक 260 गोठानों में 15772 क्विंटल पैरा संग्रहण किया जा चुका है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर जनपद पंचायत के 46 गोठान में 2827 क्विंटल, लखनपुर जनपद के 39 गोठान में 2441 क्विंटल, उदयपुर जनपद के 42 गोठान में 2380 क्विंटल, लुंड्रा जनपद के 55 गोठान में 3222 क्विंटल, बतौली जनपद के 34 गोठान में 1722 क्विंटल, सीतापुर जनपद के 26 गोठान में 1985 क्विंटल और मैनपाट जनपद के 18 गोठान में 1160 क्विंटल की पैरादान किसानों के द्वारा किया गया है। बता दें कि गोठानों में चारे की व्यवस्था के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जनपद CEO और कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.