Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

JIO ने लॉन्च किया 'हैप्पी न्यू ईयर प्लान', इस रिचार्ज से बचेंगे 239 रु

आप में से कई लोग होंगे जो एक ही बार पूरे एक साल के लिए रिचार्ज कराते होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे जो एक ही बार में एक साल का रिचार्ज कराने की सोच रहे होंगे। सालाना रिचार्ज कई मायनों में बढ़िया रहता है, क्योंकि बार-बार रिचार्ज के झंझट से आजादी मिल जाती है और कई बार कुछ पैसे भी बच जाते हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने हर साल की तरह अपना हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च कर दिया है। इस ऑफर में कंपनी सालभर वाला रिचार्ज कराने पर ज्यादा वैलिडिटी टाइम ऑफर कर रही है। ये ऑफर क्रिसमस के मौके पर शनिवार को ही लॉन्च किया गया है। इस ऑफर के तहत 2 जनवरी तक रिचार्ज कराया जा सकता है। खास बात ये है कि अगर आप ये प्लान 1 जनवरी को लेते हैं, तब 2022 में पूरा साल आपको रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।

 

जियो ने अपने 2545 रुपए वाले प्लान को हैप्पी न्यू ईयर प्लान में बदल दिया है। पहले इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 365 दिन कर दिया गया है। यानी कंपनी इस रिचार्ज पर ग्राहकों को अब 29 दिन का ज्यादा वैलिडिटी टाइम ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर आपको सिंगल रिचार्ज पर सालभर की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी 2545 रुपए वाले हैप्पी न्यू ईयर प्लान में 365 दिन तक रोजाना 1.5GB डेटा देगी। मतलब यूजर को इस प्लान में कुल 504GB डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। 

239 रुपए का होगा फायदा 

JIO के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। इसके साथ जियो के ऐप्स जैसे, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक, जियो न्यूज या अन्य का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा। 2545 रुपए वाले प्लान में पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। यानी यूजर को 29 दिन की वैलिडिटी एक्सट्रा दी जा रही है। जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले डेली 1.5GB डेटा प्लान की कीमत 239 रुपए है, जिससे अब ग्राहक की 239 रुपए बच जाएंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.