Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

yatra. com की जगह Yatra dot com नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाला आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने का मामला उजागर किया है। दअरसल उत्तर प्रदेश का युवक खुद को यात्रा डॉट कॉम का एजेंट बताकर ठगी कर रहा था। रविशंकर पाढी पिता सत्यानारायण पाढी निवासी राजासेवैईयाखुर्द ने पिथौरा थाना  में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने पिथौरा से पर्यटन के उद्देश्य से विदेश भ्रमण पर सिंगापुर जाने की इच्छा जताई।  अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी से आनलाइन 'यात्रा डाट काम' में पतासाजी किया। 

लखनऊ के एजेन्ट रमेश कुमार यादव और उसके महिला कर्मचारी ने मोबाईल के माध्यम से उससे संपर्क कर यात्रा का कुल पैकेज 90 हजार रूपये बताया। जिसकी राशि उसने अपने अकाउट से महिला कर्मचारी के अकाउंट में 70 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिया। इस पर उनके द्वारा फर्जी एयर टिकट और फर्जी वीजा मेल और व्हाट्सअप से उसके पास भेजा। एजेंटों द्वारा षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी किया गया। इसकी रिपोर्ट करने पर थाना पिथौरा में भादवि की धारा 420, 120(बी)  का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

नवागत एसपी ने दिखाई गम्भीरता 

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  दिव्यांग पटेल ने मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा  विनोद मिंज के नेतृत्व में सायबर सेल महासमुन्द और थाना पिथौरा की एक संयुक्त टीम बनाया। टीम के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया।  रमेश कुमार यादव के संपर्क किये मोबाईल नंबर एवं महिला कर्मचारी के बैंक एकाउन्ट नंबर के आधार पर दोनो का संपूर्ण जानकारी एकत्र किया गया। बैंक एकाउन्ट बंधन बैंक विकास नगर, लखनऊ का होना पाया गया। गठित टीम द्वारा लखनऊ जाकर संपूर्ण जानकारी एवं पता प्राप्त कर पतासाजी किया। 

आरोपी काबूल किया जुर्म

जानकारी के अनुसार रमेश कुमार यादव और महिला कर्मचारी yatra.com का ऐजेन्ट होना और इनका ऑफिस सुशान्त गोल्फ सिटी अन्सल लखनऊ में पाया गया। जहां पतासाजी करने पर कार्यालय में ताला बंद होना पाया गया। आरोपी रमेश कुमार यादव को लोकल मुखबीरी तंत्र से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम  रमेश कुमार यादव (33) पिता राम कुमार यादव  देवकली जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सुशान्त गोल्फ सिटी, औकवल्ड वीला लखनउ का रहना बताया ।  yatra.com का ऐजेन्ट होना तथा लोगो को धोखाधडी करने हेतु अपने स्वयं से yatradotcom नामक वेबसाईड बनाना स्वीकार किया। जिसके माध्यम से yatra.com के ग्राहकों को फोन करके यात्रा पैकेज के नाम पर ठगना स्वीकार किया। 

आरोपी को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार

इसी क्रम में रविशंकर पाढी को भी सिंगापुर टूर में भेजने हेतु ठगना एवं महिला कर्मचारी के बैंक में अलग-अलग 70 हजार रूपये जमा करवाना स्वीकार किया। आरोपी को लखनऊ के  न्यायालय में  पेश कर ट्राजिट रिमाण्ड लेकर महासमुन्द के  न्यायालय में पेश किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू और अनुविभागीय अधिकारी(पु) पिथौरा  विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक  केशव कोसले, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश चंद नागरची, आर. रवि यादव, पीयूष शर्मा, अभिषेक सिंह, गोपाल यादव के द्वारा किया गया।

दो साल बाद राहत, एसपी  का जताया आभार

फर्जी एयर टिकट व वीजा बनाने का झांसा देकर ठगी मामले  में प्रार्थी रविशंकर पाढी  विगत 2 साल से परेशान था। दो साल पहले उसने पिथौरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद प्रार्थी ने थाना पिथौरा और एसपी कार्यालय महासमुंद का कई चक्कर लगाया। बावजूद उसे केवल कोरा आश्वासन मिलता रहा ।

SP ने दिए थे तत्काल कार्रवाई के निर्देश 

जिले में नए एसपी दिव्यांग पटेल के आने के बाद एकबार फिर उसने गोहार लगाया।  एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई निर्देश दिए। बाद साइबर सेल प्रभारी महासमुंद संजय सिंह राजपूत और पीयुष शर्मा ने जांच उसी दिन प्रारंभ कर दिया और आरोपी रमेश कुमार यादव को यूपी से गिरफ्तार किया । इस मामले में महासमुन्द पुलिस की जांच पड़ताल और आरोपी की गिरफ्तारी होने पर रविशंकर पाढी ने महासमुन्द एस पी दिव्यांग पटेल का आभार जताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.