Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय सचिव विनोद ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

महासमुंद। संसदीय सचिव  और महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बुधवार को क्षेत्र में एक करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्याें के लिए भूमिपूजन किया। जिसमें अमोरी और रुमेकेल में करीब 86 लाख की लागत से पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य, जोरातराई और रायतुम में 14 लाख रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण शामिल है।

ग्राम अमोरी और रुमेकेल में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य तथा ग्राम जोरातराई व  रायतुम में चेकडैम निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि  सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, कमलेश ध्रुव, सत्यभान जेंडरे, घनश्याम जांगड़े, विवेक पटेल, रमन ठाकुर, तोष सोनवानी, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, हरिशंकर साहू, गजेंद्र साहू, देवेन्द्र चंद्राकर मौजूद रहे। 

राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ 

अपने संबोधन में संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के साथ ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सिंचाई के साथ बेहतर पेयजल व्यवस्था की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी टंकी के साथ पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। 

ग्रामीणों की मांगों पर सहयोग का आश्वासन 

वहीं चेकडैम निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में कोडार जलाशय के 80 फीसदी नहरों में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। प्रदेश के किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसंचालक कृषि अमित मोहंती, बीएस भगत, व्हीके साहू, सीएल चंद्राकर, यशवंत पैकरा, मनोज पटेल, भूषण साहू, सरपंच देवकी दिवान, पवन ध्रुव, चंद्रकुमार दीवान, रेवती रमन, गौरव सिंह, निरंजन पटेल, तेजराम यादव, वीरेंद्र ठाकुर, ठाकुर राम यादव, रूपधर पटेल, हेमन्त हरदेव, ईश्वर निषाद, भूषण साहू, राजकुमार हरदेव, तीरथ राम, डिगेश्वर यादव, देवराज हरदेव, नरेंद्र चंद्राकर, भरत ध्रुव, भोजराम पटेल, यादराम ध्रुव, चरण सिंह ध्रुव, गायत्री ध्रुव,, राधाबाई साहू, महारथी सिन्हा, डुमन साहू, पवन कुमार पटेल, रामजी ठाकुर, छबि सिंह ठाकुर, रूपेश निषाद, चमरू साहू, लोकनाथ साहू उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.