Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 13.68 लाख मीट्रिक टन के पार

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी के बीते 9 दिनों में  4 लाख 5 हजार 027 किसानों से समर्थन मूल्य पर 13 लाख 67 हजार 694 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। किसानों से 2477 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। खरीदी के बाद बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत इन किसानों को 2263 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को भुगतान के लिए जारी किया गया है।

समर्थन मूल्य पर 13 लाख 67 हजार 694 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। धान खरीदी के 9वें दिन भी राजनांदगांव जिला प्रदेश में पहले पायदान पर है। राजनांदगांव जिले में 1 लाख 42 हजार 709 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 1 लाख 06 हजार 396 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।  

अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है। बलौदाबाजार जिला में 1 लाख 05 हजार 187 मीटिरिक टन धान की खरीदी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर धान खरीदी के साथ-साथ धान उठाव और कस्टम मिलिंग का काम भी लगातार हो रहा है। पंजीकृत 1973 मिलों के द्वारा धान उर्पाजन केंद्रों से एक लाख 20 हजार 962 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है। धान उठाव और कस्टम मिलिंग के लिए 3 लाख 37 हजार 701 मीट्रिक टन का DO जारी किया गया है।

किसानों से 2477 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। खरीदी के बाद बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत इन किसानों को 2 हजार 263 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि मार्कफेड की ओर से अपैक्स बैंक को भुगतान के लिए जारी किया गया है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चालू विपणन वर्ष में राज्य के बस्तर जिले में 15,592 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 2885 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 515 मीट्रिक टन और कांकेर जिले में 41 हजार 814 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई।

वहीं कोंडागांव जिले में 23 हजार 738 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 2380 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 2185 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 69,014 मीट्रिक टन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 8412 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 73,114 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 12,195 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 54,261 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 65,997 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 97,017 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 1,06,396 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में 69,269 मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है।

कवर्धा में 73,770 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 1,42,709 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 1,05,187 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 68,190 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 52,782 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 96,262 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 82,665 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 19,505 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 11,229 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 14,051 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 22,439 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 34,120 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.