Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, रोजाना आ रहे 40 हजार से ज्यादा मामले, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहे केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में लगातार 6 दिनों से 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 40 हजार 134 नए कोरोना केस सामने आए है। वहीं 422 लोगों की मौत हो गई है। केरल में सबसे ज्यादा 20 हजार 728 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि देशभर में 24 घंटे में 36 हजार 946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कल 2766 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।


केरल में सबसे ज्यादा केस दर्ज

केरल में कोरोना मामलों की संख्या में कोई राहत नहीं मिली है। यहां छठे दिन भी 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। केरल में कोरोना के 20 हजार 728 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 11 हजार 489 हो गई। वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 837 हो गई है। लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1 लाख 28 हजार 373 मामले सामने आए हैं।

कोरोना  के कुल केस

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 13 हजार 718 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 22 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 17 लाख टीके लगाए गए। वहीं ICMR के मुताबिक अब तक 46 करोड़ 96 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहे कोरोना के केस

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।34 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1।30 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को प्रदेश में 214 नए मरीजों की पहचान की गई है। 

दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 70 मरीजों की पुष्टि

वहीं अकेले दुर्ग जिले के 70 मरीज सामने आए है। दूसरी ओर एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में 157 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है। रविवार को 214 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 2 हजार 222 हो गई है। अब तक 9 लाख 86 हजार 778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 525 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 919 हो गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.