Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जुआरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख से ज्यादा कैश के साथ 12 जुआरी गिरफ्तार

Document Thumbnail

रायगढ़ SP अभिषेक मीणा के निर्देश पर खरसिया पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, खरसिया पुलिस ने रानीसागर पठार के पास मुरली क्रेशर के पीछे जुआ फड पर घेराबंदी कर 12 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है । साथ ही जुआरियों से 2 लाख 30 हजार 490 कैश, 2 कार, एक बाइक और 11 मोबाइल की जब्ती की है । बता दें कि SP अभिषेक मीणा ने क्राइम मीटिंग में सूचना तंत्र मजबूत कर जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करने के दिए गए थे। आरोपियों पर थाना खरसिया में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। 


जानकारी के मुताबिक SP अभिषेक मीणा ने शनिवार सुबह कंट्रोल रूम में ली गई क्राइम मीटिंग पर सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ अवैध हथियार पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, निर्देशों के तहत SDOP, खरसिया ASP पीतांबर पटेल और थाना प्रभारी खरसिया सहित चौकी प्रभारी को मुखबिर और स्टाफ का सूचना तंत्र मजबूत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर.साहू को स्टाफ और मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली की रानीसागर पठार मुरली क्रेसर के पीछे शहर के काफी लोग जुआ खेलने बैठे हैं।


सूचना पर सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करने खरसिया थाना प्रभारी और स्टाफ सादी वर्दी में मुखबिर के बताए गए स्थान की घेराबंदी कर रेड की, जिसमें जुआ खेल रहे बारह जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, जिनसे जुमला रकम 2 लाख 30 हजार 490 कैश, एक बाइक, 2 कार और 11 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों पर थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी सुमंत साहू ने जुआरियों को आगे जुआ से दूर रहने के लिए सख्त चेतावनी दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने मौके से आकाश पंसारी, ( उम्र 28), जांजगीर चांपा, अशोक अग्रवाल, (उम्र 34), गंज बाजार खरसिया, रिकेश राय, (उम्र 36), रतन महका थाना खरसिया, मुरली अग्रवाल, (उम्र 33), छपरी गंज नया मोहल्ला खरसिया, रमेश कुमार राठौर, (उम्र 37), टेलीकोट राठौर मोहल्ला, अनिल कुमार राठौर, (उम्र 27), पुरानी बस्ती खरसिया, सावन कुमार अग्रवाल, (उम्र 38), वार्ड क्रमांक 13 शक्ति जिला जांजगीर-चांपा, मोहन अग्रवाल, (उम्र 46),  हटरी चौक शक्ति जिला जांजगीर-चांपा, डकेश्वर राठोर, (उम्र 26), घघरा, अर्जुन कुमार राठौर, (उम्र 38),  पुरानी बस्ती खरसिया,  लव कुमार राठौर, (उम्र 41), घघरा,  रमेश अग्रवाल, रायगढ़ चौंक खरसिया को गिरफ्तार किया है। 

लगातार हो रही कार्रवाई

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुमंत राम साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, विशोप सिंह, योगेश साहू मनोहर मिंज, उकेश सिंह, अशोक कंवर, हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार की अहम भूमिका रही। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.