Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अवैध वसूली का हिस्सा मांगने वाले खनिज विभाग के 3 कर्मचारी निलंबित


अंबिकापुर उपसंचालक खनिज कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली की बंटवारे की वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने संलिप्त 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक ग्रेड-2 नीता मेहता, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुषमा नागवंशी और वाहन चालक संदीप नायक द्वारा कार्यालयीन समय मे वाहन मालिकों से अवैध राशि की वसूली और हिस्से बंटवारे से संबंधित वीडियो क्लिप जारी होना पाया गया।





राशन वितरण में अनियमितता के बाद राशन दुकान को किया गया निलंबित





यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत और दंडनीय होने के कारण उपर्युक्त तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कलेक्टर कार्यलय सरगुजा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।





स्कूल निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर





बेमेतरा सहायक जिला मिशन समन्वयक कमलनारायण शर्मा ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। सुबह 10:30 बजे प्राथमिक शाला कंतेली का निरीक्षण किया गया। जहां 06 शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें 04 शिक्षक उपस्थित मिले। जबकि 02 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। इन स्कूलों में एसएमसी का बैठक 16 जून 2021 को लिया गया था।





इन स्कूलों का किया गया निरीक्षण





इस स्कूल में मोहल्ला क्लास शुरू नहीं हुआ है। तत्काल मोहल्ला क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया। उच्च प्राथमिक शाला कंतेली में मोहल्ला क्लास शुरू हो गया है। प्रधान-पाठक द्वारा कक्षा संचालन किया जा रहा था, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित थे। सोमवार को कक्षा में 07 बच्चे उपस्थित थे। इसके बाद प्राथमिक शाला डूंड़ा, निनवा, भेड़नी, सिंघौरी (देवरबीजा), खम्हरिया, सलधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।





स्कूलों में पौधारोपण की तैयारी पूरी





सभी स्कूलों में शिक्षक उपस्थित मिले। मिडिल स्कूल सिंघौरी में सभी शिक्षक अवकाश में थे। किसी भी शालाओं में मोहल्ला क्लास शुरू नहीं हुआ है। सभी शालाओं को तत्काल (कोविड-19) के निर्देशों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया। सभी स्कूलों में पौधारोपण की तैयारी पूरी कर लिया गया है। अभ्यास पुस्तिका का वितरण हो चुका है। बच्चे अभ्यास पुस्तिका में अभ्यास कर रहे हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.