Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दिसंबर तक सभी को लग जाएगी वैक्सीन- प्रकाश जावड़ेकर


नई दिल्ली। वैक्सीनेशन और वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी के हमलों के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान सामने आया है। भारत में वैक्सीनेशन अभियान दिसंबर के पहले ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगस्त से वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आएगी। दिसंबर तक 108 करोड़ लोगों को 216 करोड़ टीके की व्यवस्था होगी।





बता दें कि यह केंद्रीय मंत्री का यह बयान तब आया है जब देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत है। वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने टूलकिट की स्क्रिप्ट के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं।





केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘राहुल गांधी जी दिसम्बर तक भारत में 216 करोड़ नए टीके आएंगे। जो कि 108 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को लगेंगे। भय फैलाने का कार्य ना करें। भारत सबसे तेज और सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला आज दूसरा देश है। 20 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं।’





प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा, ‘राहुल जी अगर आपको वैक्सीन का महत्व आज समझ आ रहा है तो जब कोवैक्सीन आई थी तब उसपर आपने प्रश्नचिन्ह क्यों लगाया था? लोगों के मन में भ्रम ना पैदा करें। प्रधानमंत्री जी ने खुद कोवैक्सीन ली तब भी आपकी नौटंकी बंद नहीं हुई। वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्यों में गड़बड़ी हो रही है।’


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.