छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फिर 15,785 नए केस सामने आए हैं। जबकि 210 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 लाख 24 हजार 459 पहुंच गई है।

बीते 1 महीने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि, कोरोना जैसे महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर वापस लौट रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेशभर में कुल 11,308 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे।
रायपुर में 1,008 नए केस, 39 की मौत
वहीं राजधानी रायपुर में मंगलवार को 1,008 नए मरीज मिले हैं। जबकि 39 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि रायपुर में लॉकडाउन को फिर 17 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। राजधानी में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे 26 तक दोबारा बढ़ाया गया था। वहीं इसे तीसरी बार बढ़ाकर 6 मई तक किया गया था,जिसे फिर चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है।
प्रतिबंधित दवाइयों और कफ सिरप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई
कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है, जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच राजधानी में सुधार भी देखने को मिल रहा है। रायपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है और मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।

दुर्ग के हालात
वहीं दुर्ग में भी मंगलवार को 899 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में भी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 6 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। बता दें कि सबसे पहले दुर्ग जिले में ही लॉकडाउन लगाया गया था।
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,785 नए मरीजों की पहचान
- छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 87 हजार 486 संक्रमित
- छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 210 कोरोना मरीजों की मौत
- छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 9,485 मरीजों की मौत
- छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 11,308 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 53 हजार 542 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में 1 लाख 24 हजार 459 एक्टिव केस
जिलेवार कोरोना के आंकड़े
- जांजगीर-चांपा से सबसे ज्यादा 1283 मरीज
- बिलासपुर से 1223
- रायगढ़ से 1220
- कोरबा से 1206
- रायपुर से 1008
- दुर्ग से 899
- बलौदाबाजार से 733
- सरगुजा से 697
- जशपुर से 633
- राजनांदगांव से 626
- मुंगेली से 615
- धमतरी से 580
- महासमुंद से 554
- कांकेर से 551
- सूरजपुर से 522
- कोरिया से 511
- कवर्धा से 463
- बालोद से 454
- बलरामपुर से 451
- कोंडागांव से 302
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 299
- गरियाबंद से 298
- बेमेतरा से 260
- बस्तर से 195
- दंतेवाड़ा से 76
- सुकमा से 45
- नारायणपुर से 38
- बीजापुर से 41
- अन्य राज्य से 02 मरीज
लोगों से एक अपील
बता दें कि कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। यही कारण है कि कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हालांकि कुछ दिनों से मामले भी कम आने लगे है। इसीलिए मीडिया24मीडिया आपसे अपील करता है कि सभी मास्क और कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का भी कड़ाई से पालन करें।