Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

PG College Mahasamund: अलुमनी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, सालभर की कार्ययोजना पर मंथन


महासमुन्द। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई।









अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) में उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव डॉ. दुर्गावती भारतीय, सहसचिव खिलावन बघेल, कोषाध्यक्ष अजय राजा, संयोजक डॉ. रीता पांडेय, सहसंयोजक डॉ. जया ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्यों में लक्ष्मण पटेल, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, चमन चंद्राकर, महेश राजा, अजीज कुरैशी, अनिल शर्मा, माधवराव टाकसाले, आनंदराम साहू, तारिणी चंद्राकर, मनीष शर्मा, अजय थवाईत, ईश्वर चंद्राकर, डॉ. प्रदीप साहू, प्रीतम विश्वकर्मा, भारती सोनी, महाविद्यालय सदस्यों में डॉ. मालती तिवारी, सीमारानी प्रधान, मुकेश पेंदरिया कुल 26 सदस्यों की विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ टीम बनाई गई है।









बैठक में बनी वार्षिक कार्ययोजना





बैठक में अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर ने समिति की वार्षिक कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) के योगदान की प्रस्तावना रखी। कॉलेज से पढ़ कर निकले विभिन्न बैचों के विद्यार्थियों, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। सभी को एक मंच पर लाकर वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराने, प्रतिभाओं का सम्मान करने, करियर गाइडेंस की रूपरेखा तय की गई।





सफलता की कहानी पर केंद्रित पत्रिका का प्रकाशन





अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) अध्यक्ष के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष और अलुमनी एसोसिएशन प्रबंधकारिणी सदस्य आनंदराम साहू ने प्रस्ताव रखा कि पीजी कॉलेज से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में नामी गिरामी पदों पर आसीन, समाज सेवा कर रहे लोगों के जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी पर केंद्रित पत्रिका का प्रकाशन कराया जाए, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगा। इस पर आम सहमति बनी।





इन एजेंडों पर हुई चर्चा





समिति की सचिव डॉ. दुर्गावती भारतीय ने वर्ष 2017 से 19 तक बीते तीन साल में अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया। साथ ही एजेंडे पर चर्चा करते हुए 7 मई 2021 को महाप्रभु वल्लभाचार्य जयंती मनाने, जुलाई में पौधरोपण, सितम्बर में करियर गाइडेंस कार्यशाला, दो अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम, नवम्बर में वार्षिक आमसभा आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई।





यह भी पढ़ें:- 10-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अब 4 के बजाय 3 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य





समिति संयोजक डॉ. रीता पांडेय ने मैदान समतलीकरण और ओपन जिम के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव रखा। जिसके लिए क्रमशः पार्षद मनीष शर्मा और दाऊलाल चंद्राकर को जिम्मेदारी सौंपी गई।





वैचारिक भिन्नताएं दरकिनार, सर्वांगीण विकास पर जोर






अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) संरक्षक और प्राचार्य डॉ. ज्योति पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि तमाम वैचारिक भिन्नताओं के बीच सामंजस्य स्थापित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बेहतर कार्य के लिए अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) की सराहना की।





स्वस्फूर्त उठे सहयोग के लिए हाथ





अलुमनी एसोसिएशन (Alumni Association) में सहयोग के करने लिए समाजसेवी खुलकर सामने आ रहे हैं। उद्दयन भारती, भारती सोनी, तारिणी चंद्राकर, साधना राहटगांवकर ने रजत पदक के लिए धनराशि देने, मनीष शर्मा ने पीतल का दीपदान पात्र देने, अजय राजा ने आलमारी, राजेश शर्मा ने सोफा देने का संकल्प किया है। बैठक का संचालन राजेश शर्मा और आभार ज्ञापन डॉ. रीता पांडेय ने किया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.