Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीजापुर और सुकमा हुआ कोरोना 'मुक्त', 6 एक्टिव मरीज डिस्चार्ज


बस्तर से बुधवार की देर रात राहत की बड़ी खबर आई। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ 2 जिले कोरोना मुक्त हो गए। बीजापुर के 2 और सुकमा के 4 मरीजों के स्वस्थ होते ही एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई।





इन दोनों जिलों में बीते कई दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे थे। यह स्थिति 17 फरवरी 2021 की है। यहां यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि इन दोनों जिलों में सैंपलिंग जारी है। अगर, रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं तो एक्टिव मरीजों की गिनती एक से शुरू होगी।





बता दें बस्तर संभाग में बहुत देरी से संक्रमण पहुंचा था। वहां दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर ही संक्रमित पाए गए। आवाजाही कम होने की वजह से भी जिला प्रशासन संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफल रहा।





बीजापुर में 4116 मरीज रिपोर्ट हुए और 28 जानें गईं, जबकि सुकमा में 4014 मरीज मिले 10 जानें गईं। गौरतलब है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3009 है। 22 सितंबर 2020, वह दिन था जब प्रदेश में 38912 एक्टिव मरीज थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.