Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

12 फरवरी से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव, सीएम करेंगे शुभारंभ


सरगुजा में 12 फरवरी से मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे। उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





ये भी पढ़ें- अरपा महोत्सव का हुआ शुभारंभ





कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के कामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में प्रगति लाते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण और पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।





सामुहिक विवाह का आयोजन





कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधू के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने को कहा गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.