Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mainpat Festival. Show all posts
Showing posts with label Mainpat Festival. Show all posts

मैनपाट महोत्सव 2021 - अंतिम दिन पद्मश्री कैलाश खेर और अनुज शर्मा देंगे प्रस्तुति

No comments Document Thumbnail

मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival 2021) का रंगारंग समापन 14 फरवरी को होगा। सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री अनुज शर्मा की गायकी शमा बांधेंगे, वजी भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी, लाईड एण्ड साउड की प्रस्तुति, शिव झांकी, शौल सेकर्स डांस ग्रुप कलकत्ता तथा घनश्याम महानंद गायक के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक झूमेंगे।





महासमुंद कलेक्टर ने की अपने निवास में स्कूली बच्चों से मुलाकात, किया भविष्य के लिए मोटीवेट, देखिये तस्वीरें





इसके साथ ही समापन (Mainpat Festival 2021) अवसर पर दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रियांशु मिश्रा बतौली, अंतरा मिश्रा व अनन्या मिश्रा सीतापुर, कुमारी अंशिका सिन्हा अम्बिकापुर, दीपिका भगत, प्रियांशु मिश्रा बतौली एवं ओम अग्रहरि बैकुंठपुर, बबिता विश्वास अम्बिकापुर द्वारा गायन, कृष्णा यादव मैनपाट द्वारा भोजपुरी गीत, दीपक एवं साथी बैंड सीतापुर द्वारा गीत, सुश्री ऋचा शर्मा द्वारा कत्थक, महादेव खम्हारी की प्रस्तुति, मनप्रीप सिंह एवं साथियों का कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे से संध्या 5 बजे तक आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर एवं कविगण द्वारा कविता पाठ, कुमारी सताक्षी वर्मा की प्रस्तुति, नासीर एवं निन्दर की सुफियाना ग्रुप तथा ओजस्वी साहू द्वारा गीत प्रस्तुत किया जाएगा।


12 फरवरी से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव, सीएम करेंगे शुभारंभ

No comments Document Thumbnail

सरगुजा में 12 फरवरी से मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे। उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





ये भी पढ़ें- अरपा महोत्सव का हुआ शुभारंभ





कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के कामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में प्रगति लाते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण और पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।





सामुहिक विवाह का आयोजन





कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधू के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने को कहा गया है।


12 से 14 फरवरी तक मैनपाट महोत्सव का आयोजन, कैलाश खेर सहित कई कलाकार होंगे शामिल

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से ख्याति प्राप्त सरगुजा जिले के मैनपाट (Mainpat) में अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ विभिन्न बोली, भाषा और संस्कृतियों का भी संगम है। मांझी-मंझवार, पहाड़ी कोरवा, आदिवासियों, यादवों और तिब्बती भाषा, बोली और संस्कृति का मेल मैनपाट को अनूठा बनाते हैं। मैनपाट (Mainpat) छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित एक पाट क्षेत्र है। यह विंध्य रेंज पर समुद्र तल से करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।









407 वर्ग किलोमीटर में फैला पूरा पाट क्षेत्र पहाड़ी, हरियाली, झरने, नदी, खनिज पदार्थ जैसे प्राकृतिक संसाधनों के अनमोल उपहारों से भरा-पूरा है। मैनपाट (Mainpat) में तिब्बती कैम्प, बुद्धिष्ट मंदिर और अद्वितीय जलवायु प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला का अहसास कराते हैं।





यह भी पढ़ें:- मैनपाट महोत्सव में मिलेंगे गढ़कलेवा के स्वादिष्ट व्यंजन, लोक कलाकारों को भी मिलेगा मौका





मैनपाट (Mainpat) में 20 से 25 मनमोहक और अद्भूत पर्यटन पॉइंट है, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां के पर्यटन पॉइंट में टाईगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, फिश पॉइंट, किंग पॉइंट, परपटिया व्यू, बौद्ध मंदिर और अद्भूत उल्टा पानी सहित जलजली शामिल है। उल्टा पानी में नीचे से ऊपर की ओर पानी का बहाव और इंजन बंद वाहनों का चढ़ाई पर चढ़ना या जलजली की सिंप्रग जैसे उछाल वाली जमीन पर्यटकों को विस्मित करते हैं।





2012 से हर साल होता है मैनपाट महोत्सव का आयोजन





जिला मुख्यालय अंबिकापुर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट जाने के लिए दरिमा-नावानगर से आगे करीब 15 किलोमीटर का सफर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घुमावदार सड़क से गुजरता है। घुमावदार रास्ते के दोनों ओर हरे-भरे वृक्ष, बड़े-बड़े चट्टाने और खाई रोमांच का एहसास कराते हैं। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2012 से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन हर साल किया जा रहा है।









यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय जनजाति पर्व ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन, दिल्लीवासियों को भा रहा चापड़ा चटनी





महोत्सव में पर्यटकों के लिए मेला, एडवेंचर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 12 से 14 फरवरी तक 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन रोपाखार जलाशय के पास किया जा रहा है, जिसमें कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों और लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके ही साथ मेला, विभागीय स्टॉल, फूडजोन, एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आकर्षण रहेगा।





10 फरवरी को अरपा महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही स्थित मल्टीपरपज स्कूल मैदान में आयोजित 'अरपा महोत्सव' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे पेंड्रा पहुंचेंगे, जहां CM मल्टीपरपज स्कूल मैदान में दोपहर 12.55 बजे से आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे वापस रायपुर लौट जाएंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.